Bank FD Update: अगर आप SBI की अमृत वृष्टि स्कीम में निवेश का मन बना रहे हैं तो आपको एक बार अन्य बैंकों के ऑप्शंस को भी देख लेना चाहिए. जितना ब्याज आपको SBI की एफडी 444 दिनों में देगी, उतना तो अन्य बैंकों में 400 दिनों में मिल जाएगा. साथ ही सुपर सीनियर्स को विशेष फायदा हो सकता है.
Bank FD Update: हाल ही में SBI ने अपनी एक डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है. 444 दिनों की इस डिपॉजिट स्कीम का नाम है ‘अमृत वृष्टि स्कीम’. आकर्षक ब्याज दर के कारण ये स्कीम चर्चा में है. 444 दिनों की अमृत वृष्टि स्कीम पर FD कराने पर 7.25% सालाना ब्याज दिया जा रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को .50% एक्स्ट्रा ब्याज यानी 7.75% सालाना ब्याज के हिसाब से फायदा मिलेगा. 31 मार्च 2025 तक इस स्कीम में निवेश किया जा सकता है.
अगर आप भी इस स्कीम में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो यहां हम आपको अन्य बैंकों में चलने वाली डिपॉजिट स्कीम के ऑप्शन भी बता देते हैं. इन बैंकों में एसबीआई की अमृत वृष्टि स्कीम जितना ब्याज आपको सिर्फ 400 दिनों की डिपॉजिट स्कीम में मिल जाएगा. वहीं सुपर सीनियर सिटीजंस को विशेष फायदा मिल सकता है. यहां जानिए ऐसी कुछ स्कीम्स की डीटेल्स.
PNB में 400 दिनों की FD
PNB यानी पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को 400 दिनों की टर्म डिपॉजिट स्कीम (PNB Term Deposit Scheme) ऑफर करता है. इस स्कीम में भी आम ग्राहकों को 7.25% सालाना ब्याज दिया जा रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को .50% एक्स्ट्रा ब्याज यानी 7.75% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 8.05% ब्याज दिया जा रहा है. बता दें कि 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोगों की गिनती सुपर सीनियर सिटीजन में की जाती है. इस स्कीम में अधिकतम 3 करोड़ तक रकम जमा की जा सकती है.
IND SUPER 400 DAYS
वहीं इंडियन बैंक में भी ग्राहकों के लिए 400 दिनों की खास एफडी चलाई जाती है. IND SUPER 400 DAYS के नाम से चल रही ये एफडी कॉलेबल ऑप्शन के साथ मौजूद है. कॉलेबल एफडी का मतलब है कि इसमें आपको प्रीमैच्योर विड्रॉल की भी सुविधा दी जाती है. 400 दिन की इस एफडी में 10,000 रुपए से लेकर 3 करोड़ रुपए तक निवेश किए जा सकते हैं. इसमें भी सामान्य नागरिकों, सीनियर सिटीजंस और सुपर सीनियर सिटीजंस को अलग-अलग ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. सामान्य नागरिकों को इस एफडी में 7.25 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा. सीनियर सिटीजन को इस एफडी पर 7.75 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को 8 फीसदी ब्याज मिलेगा. 30 सितंबर 2024 तक इसमें निवेश किया जा सकता है.
BOB मॉनसून धमाका डिपॉजिट स्कीम
BOB यानी बैंक ऑफ बड़ौदा में भी 399 दिनों की मॉनसून धमाका डिपॉजिट स्कीम चलाई जा रही है. इस स्कीम में भी आम ग्राहकों को 7.25% ब्याज ऑफर किया जा रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को .50% एक्स्ट्रा ब्याज यानी 7.75% की दर से ब्याज दिया जा रहा है.
444 दिनों की एफडी पर केनरा बैंक में भी SBI जितना ब्याज
इनके अलावा केनरा बैंक भी SBI की तरह ही 444 दिनों की टर्म डिपॉजिट स्कीम चलाता है. ये कॉलेबल स्कीम है जिसमें 3 करोड़ तक की राशि जमा की जा सकती है. कॉलेबल एफडी का मतलब है कि इसमें आपको प्रीमैच्योर विड्रॉल की भी सुविधा दी जाती है. इसमें भी एसबीआई की अमृत वृष्टि स्कीम के समान ही ब्याज ऑफर किया जा रहा है. आम ग्राहकों को 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़े-
- SBI Amrit Vrishti: SBI ने लॉन्च की ‘अमृत वृष्टि’ डिपॉजिट स्कीम, 444 दिनों के निवेश पर मिलेगा तगड़ा ब्याज, जानिए डिटेल्स
- EPFO Pension: रिटायरमेंट के बाद आपको कितनी पेंशन मिलेगी? ऐसे करें कैलकुलेट
- Platform Ticket Rules: प्लेटफॉर्म टिकट की मदद से भी कर सकते हैं आप ट्रेन में यात्रा, नहीं पकड़ेगा TTE, जानिए डिटेल्स