Bank Holidays December 2024: अगले महीने यानी दिसंबर में बैंकों की लंबी छुट्टियां रहने वाली हैं। अलग-अलग राज्यों में वीकली ऑफ के साथ बैंकों की कुल 17 दिनों की छुट्टी रहेगी। दिसंबर, 2024 में 5 रविवार पड़ रहे हैं, इसके अलावा 2 शनिवार की भी छुट्टी रहेगी।
इस तरह से दिसंबर में बैंकों की कुल 7 दिनों का वीकली ऑफ रहेगा। इसके अलावा, कई राज्यों में क्रिसमस और न्यू ईयर ईव की भी कई छुट्टियां रहेंगी। ऐसे में अगर आपको दिसंबर में कोई जरूरी काम है तो जल्द से जल्द काम निपटाने की कोशिश करें।
नागालैंड में 24 से लेकर 27 दिसंबर तक लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक
अगले महीने 1, 8, 15, 22 और 29 दिसंबर को रविवार पड़ रहा है, जिसकी वजह से देश के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा, 14 दिसंबर को दूसरा और 28 दिसंबर को चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी। इसके साथ ही 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा एक राज्य में लगातार 3 दिन और एक राज्य में लगातार 4 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। मिजोरम में 24, 25 और 26 दिसंबर को लगातार 3 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। जबकि नागालैंड में 24 से लेकर 27 दिसंबर तक लगातार 4 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा, मेघालय में अगले महीने 7 वीकली ऑफ के अलावा क्षेत्रीय त्योहारों के लिए 6 और छुट्टियां रहेंगी।
किस तारीख को किस राज्य में बंद रहेंगे बैंक
3 दिसंबर- गोवा
12 दिसंबर- मेघालय
18 दिसंबर- मेघालय
19 दिसंबर- गोवा
24 दिसंबर- मिजोरम, मेघालय, नागालैंड
25 दिसंबर- सभी राज्य
26 दिसंबर- मिजोरम, मेघालय, नागालैंड
27 दिसंबर- नागालैंड
30 दिसंबर- मेघालय
31 दिसंबर- मिजोरम, सिक्किम
रिजर्व बैंक तय करता है बैंकों की छुट्टी
बताते चलें कि इन राज्यों में वीकली ऑफ के अलावा स्थानीय त्योहारों के लिए बैंकों की छुट्टी रहेगी। भारतीय रिजर्व बैंक, देश के सभी राज्यों में स्थानीय त्योहारों को ध्यान में रखते हुए छुट्टियां तय करता है। रिजर्व बैंक के अलावा, कोई भी बैंक अपने हिसाब से छुट्टी तय नहीं कर सकता। बैंकों की छुट्टी तय करने का अधिकार सिर्फ रिजर्व बैंक के पास ही है।
इसे भी पढ़े-
- PAN Card 2.0: क्या आपको भी बनवाना होगा नया पैन? फटाफट दूर करें अपनी सारी कन्फयूजन
- Postpaid Plans Price Hike: बड़ी खबर! Jio, Airtel और Vi तीनों ने बढ़ाए पोस्टपेड प्लान्स के दाम, चेक करें नई कीमतें
- iPhone 16 Discount Offer: Amazon पर iPhone 16 पर मिल रहा है 7000 रुपये का बंपर डिस्काउंट, फटाफट खरीद लें