Bank Special Deposit Scheme: तमाम लोग आज भी निवेश के मामले में फिक्स्ड डिपॉजिट को पसंद करते हैं. एफडी में एक निश्चित समय पर निश्चित ब्याज दर के हिसाब से इंटरेस्ट मिलता है और डिपॉजिट की गई रकम भी सुरक्षित रहती है. वहीं ज्यादातर बैंकों में सीनियर सिटीजंस को .50 फीसदी बढ़कर ब्याज दिया जाता है. अगर आप भी ऐसे निवेशकों में से हैं, जो गारंटीड रिटर्न वाली स्कीम्स में इन्वेस्ट करना पसंद करते हैं तो आपको आज हम बताएंगे एक ऐसी स्कीम के बारे में जिसमें आपको करीब दो साल डेढ़ महीने के डिपॉजिट पर 7.55 फीसदी तक का ब्याज मिल जाएगा. आइए आपको बताते हैं इस स्कीम से जुड़े डीटेल्स.
सेंट गरिमा सावधि जमा योजना
हम बात कर रहे हैं सेंट्रल बैंक की टर्म डिपॉजिट स्कीम जिसका नाम है सेंट गरिमा सावधि जमा योजना (Cent Garima Term Deposit Scheme). इस स्कीम में 777 दिनों के लिए रकम जमा की जाती है और 7.55% के हिसाब से ब्याज मिलता है. ये ब्याज तमाम बैंकों की एफडी पर मिलने वाले ब्याज से कहीं बेहतर है. सेंट गरिमा सावधि जमा योजना में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. NRI भी इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं.
सीनियर सिटीजन को 8.05 फीसदी का ब्याज
सेंट गरिमा सावधि जमा योजना पर भी अन्य फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की तरह 0.50% बढ़े हुए ब्याज का फायदा मिलता है. ऐसे में सीनियर सिटीजंस को 8.05 फीसदी का ब्या ज मिलेगा, ये ब्याज पोस्ट ऑफिस की SCSS स्कीम से भी ज्यादा है. अगर आप इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो कम से कम 10,000 और अधिक से अधिक 10,00,00,000 रुपए तक जमा कर सकते हैं. अगर आप मैच्योरिटी से पहले राशि की निकासी करते हैं तो आपको 1% के हिसाब से पेनल्टी देनी होगी.
लोन की भी सुविधा मौजूद
सेंट्रल बैंक की इस खास डिपॉजिट स्कीम पर आपको लोन की भी सुविधा मिलती है. आप अपनी जमा राशि का 90 फीसदी रकम तक लोन के तौर पर ले सकते हैं. लोन की रकम पर ब्याज दर लागू फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट्स से 1.00% ज्यादा होगी. एमआईडीआर,क्यूआईडीआर, एफडीआर के मामलों में ब्याज की राशि ऋण खातें में जमा की जाएगी. अगर आपने जमा अमाउंट पर लोन लिया हुआ है तो आपको प्रीमैच्योर विड्रॉल की सुविधा नहीं मिलेगी. स्कीम में आपको नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलती है.
कैसे लें इसका फायदा
अगर आप इस स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन /नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग के जरिए ले सकते हैं. बैंक की ब्रांच में जाकर ऑफलाइन भी अकाउंट खुलवा सकते हैं. खाता खोलने के दौरान मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे. इसके अलावा स्कीम पर लागू अन्य सभी वर्तमान नियम व शर्ते यथावत रहेंगी.
इसे भी पढ़े-
- How To Switch Tax Regime: नए टैक्स रिजीम को पुराने टैक्स रिजीम में कर सकते शिफ्ट, यहाँ जानें कैसे
- Lok Sabha Election 2024: वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, घर बैठे मिनटों में करें चेक
- PPF Interest Rate: 5 अप्रैल से पहले PPF में लगाएं पैसा, मिलेगा 2.69 लाख रुपये का एक्स्ट्रा फायदा, यहां देखें डिटेल