पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए मैच में वापसी की है। मैच के पहले दिन पाकिस्तान ने 16 के स्कोर के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद सैम आयुब और सऊद शकील के बीच हुई साझेदारी की बदौलत टीम ने पहले दिन 4 विकेट पर 158 रन बनाए। दूसरे दिन सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने शतक लगाकर टीम के स्कोर को 350 के पार पहुंचा दिया। दूसरे दिन के शुरुआती ओवरों में बांग्लादेश ने खराब फील्डिंग की। 49वें ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने दौड़कर चार रन बनाए।
पाकिस्तान की पारी के 49वें ओवर में नाहिद राणा की गेंद पर सऊद ने मिड ऑफ की ओर शॉट मारा। फील्डर गेंद तक नहीं पहुंच सके और गेंद बाउंड्री लाइन के करीब पहुंच गई थी लेकिन गेंद में गति नहीं थी, जिसके कारण वह बाउंड्री के पास नहीं जा सकी। इस दौरान बांग्लादेश फील्डर गेंद के पीछे नहीं थे, बाद में जब उन्हें लगा कि गेंद बाउंड्री के बाहर नहीं जा पाएगी तब एक फील्डर ने दौड़ लगाई। इस बीच पाकिस्तान के सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने भागकर चार रन बटोर लिए।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सऊद शकील की पारी का अंत 95वें ओवर में हुआ। सऊद ने 261 गेंद में 141 रन बनाए। इसी के साथ सऊद शुरुआती 20 पारियों में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सऊद ने 20 पारियों में 1034 रन बनाए हैं। उन्होंने सईद अहमद का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिनके नाम इतनी ही पारियों में 1033 रन थे। मोहम्मद रिजवान भी 140 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
Don't see this often… An all run 4️⃣ for @saudshak! #PAKvBAN | #TestOnHai pic.twitter.com/uK1N3oU9HP
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 22, 2024
- इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया।
- हसन ने अब्दुल शफीक (02) को चौथे ही ओवर में पवेलियन भेजा जिनका गली में जाकिर हसन ने शानदार कैच लपका। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद (06) विवादास्पद फैसले का शिकार हुए।
- बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शोरीफुल इस्लाम की गेंद पर मैदानी अंपायर ने उन्हें विकेट के पीछे कैच आउट नहीं दिया लेकिन डीआरएस लेने पर टीवी अंपायर डेरेन गफ ने उन्हें आउट करार दिया।
- बाबर आजम भी इसके बाद शोरीफुल की गेंद लेग साइड पर फ्लिक करने की कोशिश में विकेटकीपर लिटन दास के हाथों लपके गए। वह खाता भी नहीं खोल पाए।
Read Also:
- रोहित शर्मा के लुक पर फिदा हुए फैन; सुपरस्टार बल्लेबाज ने किया कमेंट; “हैंडसम लग रहे हो”
- जसप्रीत बुमराह हैं वर्ल्ड के सबसे खतरनाक गेंदबाज; टिम साउदी ने बतायी खास वजह
- अफगनिस्तान को तगड़ा झटका! रहमानुल्लाह गुरबाज हुए चोटिल; अब खेलना……