Home News BCCI ने जारी की एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का...

BCCI ने जारी की एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, देखें लिस्ट

0
BCCI ने जारी की एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, देखें लिस्ट

BCCI released the announcement of 15-member team for Asia Cup : ACC Men’s U19 Asia Cup India’s Squad, U19 Asia Cup:: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंडर-19 के एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया गया है. पंजाब के लिए खेलने वाले उदय सहारण को इस टीम की कमान सौंपी गई है. टूर्नामेंट में दुबई की मेज़बानी में खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 8 दिसंबर से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 17 दिसंबर, रविवार को खेला जाएगा.

भारतीय टीम अंडर-19 एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन है. यानी इससे पहले पिछले सीज़न में भारत ने ही खिताब अपने नाम किया था. भारत की अंडर-19 टीम टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है. अंडर-19 भारतीय टीम ने सबसे ज़्यादा 8 ट्रॉफी अपने नाम की हैं.

वहीं इस बार 2023 एशिया कप के लिए जूनियर क्रिकेट कमेटी की ओर से 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है. वहीं टीम में 3 ट्रेविलिंग स्टैंडबॉय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इसके अलावा टीम चार रिजर्व खिलाड़ियों का भी एलान किया गया है, जो टीम के साथ दुबई की यात्रा नहीं करेंगे.

अंडर-19 एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम

अर्शीन कुलर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र पटेल, सचिन, प्रियांशू मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारण (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव, सौम्य कुमार, मुरगन अभिषेक, इन्नेश महाजन, धानुष गोवाड, अराध्या शुक्ला, नमम तिवारी, राज लिंबानी.

  • स्टैंडबाय प्लेयर्स- प्रेम देवाकर, अंश गोसाई, मोहम्मद अमान
  • टीम के साथ न जाने वाले 4 रिजर्व खिलाड़ी
  • दिगविजय पाटिल, जयन्त गोयत, पी विगनेश, किरण चोरमले
  • अपडेट जारी है…

 Read Also: Sanju Samson : संजू सैमसन ने वर्ल्ड कप सलेक्शन को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा रोहित शर्मा की इस गलती की वजह से……

Exit mobile version