Home Sports चैंपियंस ट्रॉफी से पहले BCCI ले सकता है ये तगड़ा फैसला, जानकर...

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले BCCI ले सकता है ये तगड़ा फैसला, जानकर चौंके फैंस

0
India and England

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी से 12 फरवरी तक खेली जाएगी. इसी बीच टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए कहा है. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की यह वनडे सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम है. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा. 50 ओवर के वर्ल्ड कप के बाद सबसे बड़ा दर्जा ICC चैंपियंस ट्रॉफी का होता है. इसे एक तरह से मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता है.

केएल राहुल पर आई बड़ी खबर

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को फरवरी में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने को कहा है, जबकि पहले उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी तक आराम देने का फैसला किया गया था. एक सूत्र ने कहा, ‘सेलेक्टर्स ने शुरुआत में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज और विकेटकीपर केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली पूरी सफेद गेंद की सीरीज से आराम देने का फैसला किया था. हालांकि, उन्होंने इस फैसले पर पुनर्विचार किया.’

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा फैसला!

एक सूत्र ने कहा, ‘बीसीसीआई ने अब केएल राहुल को वनडे सीरीज में खेलने के लिए कहा है, ताकि फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्हें कुछ मैच अभ्यास मिल सके.’ केएल राहुल हाल ही में भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं, लेकिन वह वनडे में भारत के नंबर-1 विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं, जहां उन्होंने मिडिल ऑर्डर में लगातार रन बनाए हैं. केएल राहुल ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के सभी पांच टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया था. ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद केएल राहुल ने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर से बाहर रहने का फैसला किया था.

कब खेली जाएगी वनडे सीरीज?

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज 6 फरवरी से 12 फरवरी तक खेली जाएगी. दोनों देशों के बीच पहला वनडे मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा इस पर सस्पेंस बना हुआ है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच से रोहित शर्मा को खराब फॉर्म के कारण बाहर होना पड़ा था, जबकि वह कप्तान थे.

वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे मैच – 6 फरवरी, दोपहर 1.30 बजे, नागपुर
  • दूसरा वनडे मैच – 9 फरवरी, दोपहर 1.30 बजे, कटक
  • तीसरा वनडे मैच – 12 फरवरी, दोपहर 1.30 बजे, अहमदाबाद

Exit mobile version