Home News ऋषभ पंत को BCCI ने दी हरी झंडी, क्या वर्ल्ड में चमकेगी...

ऋषभ पंत को BCCI ने दी हरी झंडी, क्या वर्ल्ड में चमकेगी किस्मत, आ गया आखरी अपडेट!

0
ऋषभ पंत को BCCI ने दी हरी झंडी, क्या वर्ल्ड में चमकेगी किस्मत, आ गया आखरी अपडेट!

BCCI gives green signal to Rishabh Pant : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को IPL 2024 खेलने के लिए हरी झंडी दी है। बोर्ड ने मेडिकल अपडेट जारी करते हुए बताया है कि वे फिट हो गए हैं। वे आईपीएल के आने वाले सीजन में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल सकते हैं। बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को भी लेकर मेडिकल अपडेट जारी किया है। ये दोनों तेज गेंदबाज भी चोट से उबर रहे हैं।

IPL 2024 से पहले ऋषभ पंत को लेकर जारी अपडेट में बीसीसीआई ने बताया है कि 30 दिसंबर 2022 को रूड़की, उत्तराखंड के पास एक जानलेवा सड़क दुर्घटना के बाद 14 महीने के लंबे रिहैब और रिकवरी प्रक्रिया से गुजरने के बाद ऋषभ पंत को अब आगामी आईपीएल के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित किया गया है।

 Read Also: IPL 2024 Latest Update, Mumbai Indians : आईपीएल शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस को लगा तगड़ा झटका, सूर्यकुमार का खेलना मुश्किल

प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर जारी अपडेट में बीसीसीआई ने बताया है कि तेज गेंदबाज की 23 फरवरी 2024 को उनके बाएं समीपस्थ क्वाड्रिसेप्स टेंडन की सर्जरी हुई। वर्तमान में बीसीसीआई मेडिकल टीम द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है और वह जल्द ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब की प्रक्रिया शुरू करेंगे। वह आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

मोहम्मद शमी को लेकर बोर्ड ने मेडिकल अपडेट जारी करते हुए बताया, “तेज गेंदबाज की दाहिनी एड़ी की समस्या के लिए 26 फरवरी 2024 को सफलतापूर्वक सर्जरी की गई। फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है और उन्हें आगामी आईपीएल 2024 से बाहर कर दिया गया है।”

ऋषभ पंत को लेकर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोमवार को बताया था कि वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दावेदार हैं। हालांकि, इसके लिए उनको आईपीएल में प्रदर्शन करना होगा। वहीं, शमी को लेकर उन्होंने जानकारी दी थी कि वे बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली जाने वाली सीरीज में वापसी कर सकते हैं।

 Read Also: Cricket Question: इस साल 10वीं के एग्जाम में आया वर्ल्ड कप 2023 फाइनल से जुड़ा ये सवाल? देखकर घबराये स्टूडेंट

Exit mobile version