Home Sports BCCI ने जारी किया अलर्ट! जानिए क्या है पूरा मामला

BCCI ने जारी किया अलर्ट! जानिए क्या है पूरा मामला

0
BCCI ने जारी किया अलर्ट! जानिए क्या है पूरा मामला
आईपीएल 2025 का सीजन जहां 22 मार्च से शुरू हो गया था तो वहीं इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 32 मुकाबले होने के बाद अब एक बड़ी चेतावनी जारी की है। बीसीसीआई की तरफ से सभी टीम मालिकों, कोच, सपोर्ट स्टाफ और यहां तक कॉमेंटेटर्स को हैदराबाद के एक संदिग्ध बिजनेसमैन से दूर रहने की हिदायत दी गई है।

बीसीसीआई की तरफ से जो चेतावनी जारी की गई है उसमें उन्होंने साफ कहा है कि ये बिजनेसमैन IPL से जुड़े लोगों को भ्रष्ट गतिविधियों में फंसाने की कोशिश कर रहा है।

BCCI की एंटी करप्शन सिक्योरिटी यूनिट ने किया आगाह

हैदराबाद के संदिग्ध बिजनेसमैन को लेकर क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट की तरफ से जो जानकारी सामने आई है उसमें बताया गया है कि वह व्यापारी पहले भी सट्टेबाजी की गतिविधियों में लिप्त रहा है, जिसमें उसकी कोशिश इस बार भी कुछ ऐसी है, इसके चलते वह प्लेयर्स या फिर किसी अन्य व्यक्ति जो आईपीएल से जुड़ा है उसको फंसा सकता है।

इसी रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही बीसीसीआई की तरफ से सभी टीमों को चेतावनी जारी की गई है। वहीं इस रिपोर्ट ये भी बताया गया कि उस व्यक्ति को मैच के दौरान स्टेडियम और फिर टीम होटल में भी देखा गया है।

फैन बनकर मिलता और महंगे गिफ्ट देकर करता फंसाने की कोशिश

बीसीसीआई की एंटी करप्शन सिक्योरिटी यूनिट ने अपनी जानकारी में हैदराबाद के बिजनेसमैन को लेकर ये भी बताया कि ये संदिग्ध व्यक्ति प्लेयर्स या फिर टीम से जुड़े किसी अन्य व्यक्ति से एक फैन की तरह मिलता है जिसमें वह उन्हें महंगे गिफ्ट देकर फिर फंसाने की कोशिश करता है।

इसके अलावा हैदराबाद के इस बिजनेसमैन की कोशिश फ्रेंचाइजी मालिकों, प्लेयर्स के अलावा मैच में कॉमेंट्री कर रहे कॉमेंटेटरों के परिवारों से भी संपर्क करने की रहती है। एसीएसयू ने भी ये खबर सामने आने के बाद अपनी तरफ से सभी लोगों को सतर्क कर दिया है।

Read Also :-

Exit mobile version