Home News हो जायें अलर्ट ! SIM Card का ये खतरनाक Scam खाली कर...

हो जायें अलर्ट ! SIM Card का ये खतरनाक Scam खाली कर देगा आपका बैंक अकाउंट जानिए कैसे

0
हो जायें अलर्ट ! SIM Card का ये खतरनाक Scam खाली कर देगा आपका बैंक अकाउंट जानिए कैसे

Dangerous SIM Swap Scam may Loot your Bank Account: आज के समय में कई सारे ऐसे खतरनाक ऑनलाइन स्कैम्स (Online Scams) हैं जो काफी नुकसानदायक हैं. जहां कुछ स्कैम्स के बारे में यूजर्स सतर्क हैं वहीं कई ऐसे भी स्कैम्स हैं जिनके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है. इन्हीं स्कैम्स में से एक, SIM Swap Scam है जिससे आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. हम आपको बताएंगे कि इस स्कैम को कैसे अंजाम दिया जाता है, इसके नुकसान क्या हो सकते हैं और आप किस तरह पता लगा सकते हैं कि ये आप इस खतरनाक स्कैम के शिकार हुए हैं या नहीं..

Tecno Camon 19 सीरीज भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगा 64MP रियर और 32MP फ्रंट कैमरा, इतनी कम कीमत में

जाने सिम स्वॉप स्कैम कैसे काम करता है

अगर आप सोच रहे हैं कि हैकर्स आपके सिम की कॉपी किस तरह लाते हैं तो हम आपको बता दें कि साधारण फिशिंग तकनीक की मदद से आपका फोन नंबर, ईमेल आईडी, बर्थडेट आदि हासिल कर ली जाती है. इसके बाद आपके मोबाइल ऑपरेटर से संपर्क करके हैकर्स बहाने से उसी नंबर पर नया सिम ले लेते हैं और SIM Swap Scam को अंजाम देते हैं.

हो जायें अलर्ट ! SIM Card का यह खतरनाक Scam खाली कर देगा आपका बैंक अकाउंट जाने कैसे
हो जायें अलर्ट ! SIM Card का यह खतरनाक Scam खाली कर देगा आपका बैंक अकाउंट जाने कैसे

तहलका मचाने आ रहा OPPO का कम कीमत वाला चकाचक 5G Smartphone, डिजाइन और फीचर्स देखकर लोग बोले ! OMG

स्मार्टफोन में सिग्नल की कमी

आपको बता दें कि ये पहला सिग्नल है कि आपके साथ SIM Swap Scam किया गया है. ऐसा हो सकता है कि आपके फोन में बहुत समय से बिल्कुल सिग्नल न आ रहा हो. अगर ऐसा हो रहा है तो अपने टेलीकॉम ऑपरेटर को कॉल करें और अपने सिम को डीएक्टिवेट कराएं.

Worst Hair Oil: गलती से भी न लगाएं ये 4 तरह के हेयर ऑयल बालों में , वरना आपके बाल पड़ जाएंगे लेने के देने

स्मार्टफोन इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का ध्यान

इस या इस जैसे दूसरे स्कैम्स से बचने के लिए अपने स्मार्टफोन को ध्यान से यूज करें. किसी भी रैंडम लिंक पर क्लिक न करें और थर्ड-पार्टी ऐप्स को डाउनलोड करने की कोशिश न करें. किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसे ध्यान से पढ़ें और परखें.

लौकी के 5 बड़े फायदे, आप जानकर हैरान हो जाएँगे ,आज से इसका उपयोग करना चालू कर देंगे आप। …

इस तरह के मैसेज और मेल्स से रहें सतर्क

आपको बता दें कि आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट्स के रूप में आपके पास कई सारे मैसेज और मेल्स आएंगे जो देखने में बिल्कुल असली लगेंगे. इस तरह के ईमेल्स और टेक्स्ट्स से बचकर रहें और इनपर क्लिक न करें, ये फिशिंग अटैक के माध्यम हो सकते हैं.

White Hair Treatment: केवल गुड़ के साथ खाएं ये चीज, सफेद बालों की समस्या से जल्द ही मिल जाएगा छुटकारा

Exit mobile version