Home News Smartphone is Original or Fake: फ़ोन खरीदने से पहले हो जायें सावधान!...

Smartphone is Original or Fake: फ़ोन खरीदने से पहले हो जायें सावधान! चांदनी चौक बन चुका है नकली फोन्स का अड्डा, ऐसे करें चुटकी में पहचान

0
Smartphone is Original or Fake: फ़ोन खरीदने से पहले हो जायें सावधान! चांदनी चौक बन चुका है नकली फोन्स का अड्डा, ऐसे करें चुटकी में पहचान

Smartphone is Original or Fake: चांदनी चौक बना नकली फोन्स का अड्डा! आपको बता दें, 1 हजार से कम में बिक रहे iPhone, ऐसे करें असली-नकली की पहचान लाल किले और चांदनी चौक में कई पर्यटक घूमने आते हैं. उनसे एक गिरोह प्रीमियम स्मार्टफोन्स की आड़ में ठगी कर रहा था. पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा है. गिरोह महंगा फोन दिखाकर डमी फोन दे देता था.

How to Check your Smartphone is Original or Fake: महंगे और प्रीमियम स्मार्टफोन्स का काफी क्रेज होता है. लोग इन फोन्स के ऐसे दीवाने होते हैं कि कम कीमत में मिल जाए तो बिना सोचे खरीद लेते हैं. लेकिन क्या हो जब बात में पता चले कि जो फोन खरीदा है वो नकली है? गुस्सा तो आएगा लेकिन आप कुछ कर नहीं पाएंगे, क्योंकि न आपने कोई रिसिप्ट ली है और न आपके पास कोई प्रूव है. दिल्ली के चांदनी चौक में कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. लाल किला चौकी पुलिस की टीम ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो महंगा फोन दिखाकर डमी फोन बेच देते थे.

जानिए क्या है असली नकली फ़ोन का मामला?

लाल किले और चांदनी चौक में कई पर्यटक घूमने आते हैं. उनसे एक गिरोह प्रीमियम स्मार्टफोन्स की आड़ में ठगी कर रहा था. पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा है. एक दुकान का मालिक संजीव कश्यप भोला, दूसरा उसका सहयोगी यश भदौरिया और तीसरा बाहर घूमकर लोगों को फंसाने वाला मोहम्मद नईम है. पुलिस ने दुकान से 6 डमी फोन, 1 डमी वॉच और अन्य सामान को जब्त किया है.

मध्यप्रदेश का एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

मध्यप्रदेश का एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. वो लाल किला घूमने आया था, वहां सुबह ही उसकी एक व्यक्ति से मुलाकात हुई. उसने एक आईफोन दिखाया और काफी कम कीमत बताई. उसने बताया कि यह एक सैंपल है और दुकान में बहुत सारे फोन्स हैं.

65 हजार का फोन सिर्फ हजार रुपये में

दुकान में उसको 65 हजार रुपये वाले फोन की कीमत सिर्फ हजार रुपये बताई. लेकिन उसको फोन खोलने नहीं दिया. पेमेंट के बाद ही उसको इस्तेमाल करने को कहा गया. पेमेंट के बाद जब उसको फोन थमाया गया तो वो डमी निकला. विरोध किया तो उसको दुकान से धक्का देकर भगा दिया गया. पुलिस से शिकायत के बाद 3 लोग हाथ लगाए. बता दें, डमी फोन्स के अलावा नकली फोन्स भी बेचे जा रहे हैं. आप कुछ तरीकों को अपनाकर पहचान कर सकते हैं कि यह असली है या नकली.

इन तरीकों से पता लगाएं असली है या नकली

वेबसाइट से: https://ceir.gov.in/Device/CeirIMEIVerification.jsp पर जाएं और वहां मोबाइल नंबर, OTP और IMEI नंबर डालकर चेक करें फोन असली है या नकली.

मैसेज के जरिए: फोन की पहचान करने के लिए, आपको अपना 15 अंकों वाला IMEI नंबर जानना होगा. IMEI नंबर जानने के बाद, आपको एक मैसेज लिखना होगा जिसमें ‘KYM’ लिखा हो और उसके बाद एक स्पेस छोड़कर अपना IMEI नंबर लिखें. इस मैसेज को भेजने के बाद, आपको कुछ ही सेकंडों में एक जवाब मिलेगा जिसमें आपके फोन की जानकारी होगी.

ऐप की मदद से: KYM ऐप एक मुफ्त मोबाइल एप्लिकेशन है जिसका उपयोग आप अपने फोन की पहचान करने के लिए कर सकते हैं. यह ऐप आपको अपने फोन के IMEI नंबर, मॉडल नंबर, निर्माता और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा.

 Read Also: Redmi लॉन्च करने वाला है खूबसूरत डिजाइन वाला धाँसू स्मार्टफ़ोन तीन कलर वैरिएंट के साथ

Exit mobile version