शादी से पहले उतावले लड़के ने कर दिया ऐसा काम, मंगेतर के माता-पिता हो गए शर्मिंदा, जानकर आपको मजा आ जाएगा
Moradabad Hot News: चौंकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से है. एक शख्स अपनी मंगेतर को सगाई के बाद घर भेजने को राजी नहीं है. सगाई के बाद मिलने पहुंचे शख्स ने मंगेतर को अपने घर ले आया और फिर वापस भेजने को तैयार नहीं.
Moradabad Hot News: एक शख्स अपनी मंगेतर को सगाई के बाद घर भेजने को राजी नहीं है. सगाई के बाद मिलने पहुंचे शख्स ने मंगेतर को अपने घर ले आया और फिर वापस भेजने को तैयार नहीं. ऐसे में लड़की के परिवारवालों ने पुलिस में केस दर्ज करवा दिया. जी हां, यह चौंकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से है. यहां अगवानपुर में रहने वाली एक युवती का रिश्ता संभल जिले के निवासी शख्स से तय हुआ. दोनों पक्षों की एक महीने पहले सगाई हो गई थी.
सगाई के बाद लड़की को लेकर घर आया लड़का
यह तय हुआ कि गंगा स्नान के बाद दोनों की शादी कर दी जाएगी. लड़की के परिवार वालों ने शादी के लिए कुछ वक्त का समय मांगा और शादी की तारीख तय नहीं की गई. सगाई के बाद से लड़का और लड़की आपस में फोन पर बातचीत करना शुरू कर दिया. आरोप है कि करीब 10 दिन पहले लड़का अपनी मंगेतर से मिलने के लिए अगवानपुर आया था और फिर परिवार वालों को मार्केट में घूमने का बहाना बताकर दोनों निकल गए. जब देर शाम तक दोनों नहीं लौटे तो लड़की के परिवारवालों ने फोन किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया.
लड़की के घरवालों ने कराया पुलिस में केस दर्ज
इसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़के के घर पर इस बारे में सूचना दी. लड़का अपनी मंगेतर को लेकर संभल चला आया. इसके बाद लड़की के घरवाले उसे वापस भेजने के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन लड़का अपनी होने वाली दुल्हन को वापस भेजने को तैयार नहीं. इस मसले में जब लड़की के परिजन परेशान हो गए तो उन्होंने सिविल लाइन्स थाने में शिकायत करके मुकदमा दर्ज करा दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए लड़के के घर पहुंचे और लड़की को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया. स्थानीय चौकी प्रभारी ने इस मसले में जानकारी दी कि मुकदमा दर्ज कर लड़की को बरामद करने के बाद मेडिकल कराया और परिवार को सौंप दिया गया. अब आगे नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com