Home News रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले Vivo ने लॉन्च किया Vivo G2...

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले Vivo ने लॉन्च किया Vivo G2 , फ़ास्ट चार्जिंग से लेकर सबकुछ, कीमत जानकर खरीद लोगे

0
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले Vivo ने लॉन्च किया Vivo G2 फ़ास्ट चार्जिंग से लेकर सबकुछ, कीमत जानकर खरीद लोगे

वीवो ने चीन में अपना पहला G-सीरीज का फोन लॉन्च कर दिया है. पिछले हफ्ते ही वीवो G2 को गूगल प्ले कंसोल में देखा गया था, और अब वो आधिकारिक तौर पर वीवो चाइना की वेबसाइट पर लिस्टेड है. आइए देखें इस फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत क्या हैं…

Vivo G2 specifications

Vivo G2 में 6.56 इंच की एलसीडी स्क्रीन है, जिसके ऊपर notch है. स्क्रीन 1612 x 720 पिक्सल की HD+ क्वालिटी और 90Hz रिफ्रेश रेट देती है, जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग ज्यादा स्मूथ होती है. फोन में Android 13 का लेटेस्ट वर्जन दिया गया है, जिस पर Vivo का अपना खास Origin OS 3 भी चलता है. सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है और पीछे की तरफ एक 13 मेगापिक्सल का कैमरा है, जिसके साथ LED फ्लैश भी दिया गया है.

 Read Also: Samsung Galaxy S24 Ultra 5G लॉन्च होते ही डिस्काउंट की बरसात, इंस्टेंट पायें 15,000 रूपये का तगड़ा डिस्काउंट

Vivo G2 के अंदर MediaTek का Dimensity 6020 चिपसेट है और 8GB तक LPDDR4x रैम है. स्टोरेज के लिए, फोन में 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज है और अतिरिक्त स्टोरेज के लिए एक microSD कार्ड स्लॉट भी है. Vivo G2 में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो लगभग एक दिन तक आसानी से चल सकती है। इसे चार्ज करने के लिए इसमें 15W का चार्जर मिलता है. चार्जिंग के लिए फोन में USB-C पोर्ट दिया गया है.

Vivo G2 और Vivo Y36i, दोनों ही फोन के फीचर्स और डिजाइन आपस में काफी मिलते हैं. दरअसल, Vivo G2 को ही Vivo Y36i का नया नाम दिया गया है, जो पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च हुआ था.

Vivo G2 price

Vivo G2 चार वेरिएंट में आता है, जिनमें 4GB + 128GB, 6GB + 128GB, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB शामिल हैं. इन वेरिएंट की कीमतें क्रमशः 1,199 युआन (~$167), 1,499 युआन (~$210), 1,599 युआन (~$225) और 1,899 युआन (~$265) हैं. यह केवल डीप सी ब्लैक रंग में आता है.

iPhone 14 पर धुआंधार डिस्काउंट, खरीदारों की लगी लाइन , सीमित समय के लिए ऑफर, फटाफट चेक करें डिटेल्स

Exit mobile version