Home Sports IND-NZ मैच से पहले कप्तान रोहित और कोच द्रविड़ ने लिया बड़ा...

IND-NZ मैच से पहले कप्तान रोहित और कोच द्रविड़ ने लिया बड़ा फैसला, जानिए क्या होगा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का मास्टरप्लान

0
Before the IND-NZ match, captain Rohit and coach Dravid took a big decision, know what will be the masterplan of Team India against New Zealand.

semi final, 15 nov, IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ एक्शन में नजर आए. वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले ये काम किया.

Rahul Dravid: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023(World Cup 2023 between India and New Zealand) का पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ एक्शन में नजर आए. वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले पिच का मुआयना किया. बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम हाई-स्कोरिंग मैचों के लिए जाना जाता है. यहां की पिच बल्लेबाजों के पक्ष में ज्यादा रहती हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड-भारत के बीच सेमीफाइनल क्लैश रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.

एक्शन में राहुल द्रविड़

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ एक्शन में नजर आए. टीम के पूरे कोचिंग स्टाफ ने विश्व कप सेमीफाइनल से पहले सोमवार की शाम को वानखेड़े स्टेडियम की पिच का मुआयना किया. भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप ने स्टेडियम में पहुंचकर उस पिच का बारीकी से निरीक्षण किया, जिस पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मैच खेला जाना है.

टूर्नामेंट में अजेय भारत

भारतीय टीम टूर्नामेंट में अभी तक अजेय आ रही है. टीम ने लीग चरण का अपना अंतिम मैच रविवार(12 नवंबर) को बेंगलुरु में खेला था. हालांकि, खिलाड़ियों ने सोमवार को अभ्यास नहीं किया. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने लगभग तीन घंटे तक कड़ा अभ्यास किया. बात करें न्यूजीलैंड के अब तक के सफर की तो टीम ने पहले चार मैच जीत कर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद उसे अगले चार मैच में हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी मैच में श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. यही वजह है कि कीवी टीम सेमीफाइनल से पहले अपनी तैयारी में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

बल्लेबाजों ने जमकर बहाया पसीना

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोटिल होने के कारण विश्व कप से बाहर हो गए थे. उनकी जगह चुने गए काइल जैमीसन 10 दिन पहले टीम से जुड़ गए थे, लेकिन उन्हें अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. सोमवार को अभ्यास सत्र में उन्होंने लंबे समय तक गेंदबाजी की. हालांकि, न्यूजीलैंड का मुख्य ध्यान बल्लेबाजी पर था और टीम के प्रत्येक बल्लेबाज ने नेट पर पर्याप्त समय बिताते हुए जमकर पसीना बहाया.

 Read Also: How To Dye Hair Naturally: मिल गया सफेद बालों को काला करने का रामबाण इलाज, नेचुरल डाई बनाकर इस तरह करें इसका इस्तेमाल

Exit mobile version