Home News Redmi 13C के लॉन्च से पहले बेहद सस्ते हुए पुराने मॉडल के...

Redmi 13C के लॉन्च से पहले बेहद सस्ते हुए पुराने मॉडल के स्मार्टफोन

0
Redmi 13C

Redmi 13C को भारत में अगले महीने लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल इस फोन की लॉन्चिंग से पहले इसके पुराने मॉडल यानी Redmi 12C की कीमत में भारी गिरावट आ गई है. अमेजन पर ये फोन 50 प्रतिशत की छूट के साथ उपलब्ध है. अमेजन पर ये फोन 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. ऐसे में इसे अभी 7,000 रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है.

Redmi 12C को भारत में इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था और ये एक बजट फोन होने के बाद भी ढेरों अच्छे फीचर्स के साथ आता है. Redmi 12C के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है.

हालांकि, अमेजन पर ये फोन 51 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है और इसे अभी 6,799 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसी तरह 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 8,299 रुपये और 6GB रैम और 128GB वेरिएंट को 9,299 रुपये में ग्राहक अभी खरीद सकते हैं.

Redmi 13C
Redmi 13C

Redmi 12C के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें Helio G85 प्रोसेसर, 5000mAh की बैटरी और 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. चार्जिंग के लिए इस फोन में USB-C पोर्ट मिलता है.

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा मिलता है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5MP कैमरा आता है. ये बजट फोन डुअल बैंड WiFi सपोर्ट के साथ आता है.

Redmi 13C को भारत में 6 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने कंफर्म किया है कि ये फोन 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ आएगा. इस फोन को स्टारडस्ट ब्लैक और स्टारशाइन ग्रीन कलर ऑप्शन में उतारा जाएगा. (Image- Xiaomi)

 Read Also: भारत में अचानक Nothing Phone 2 की घटी कीमत, अब रुपये खरीदें 39,999 रूपये में

Exit mobile version