Home News मैच से पहले इस भारतीय खिलाड़ी का कंगारू टीम में फैला खौफ,...

मैच से पहले इस भारतीय खिलाड़ी का कंगारू टीम में फैला खौफ, कप्तान पैट कमिंस ने कहा ये सच है

0

भारत के खिलाफ फाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम(Australian team) के कप्तान पैट कमिंस ने मोहम्मद शमी को अपनी टीम के लिए एक बड़ा खतरा बताया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इस मेगा इवेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, जिसमें उन्हें अपने पहले 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद पैट कमिंस की कप्तानी में टीम ने शानदार तरीके से वापसी करते हुए लगातार 7 मैचों में जीत हासिल करने के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का किया।

कोलकाता के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीकी टीम को 3 विकेट से मात दी और फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया जहां उसका मुकाबला भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को होगा।

मोहम्मद शमी एक बड़ा खतरा(Mohammed Shami is a big threat)

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने जबसे मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाया है, उसके बाद से टीम की गेंदबाजी का लगातार हर मैच में कहर देखने को मिल रहा है। शमी अब तक इस टूर्नामेंट में सिर्फ 6 मैचों में 9.13 के औसत से 23 विकेट हासिल कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 बार एक मैच में 5 विकेट लेने का भी कारनामा किया है।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने फाइनल मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए मोहम्मद शमी के खतरे को लेकर कहा कि भारत जहां काफी अच्छा खेल रही है, वहीं शमी सच में हमारे लिए एक बड़ा खतरा हैं। उन्हें शुरुआती कुछ मैचों में मौके नहीं मिल रहे थे, लेकिन जबसे उन्हें खेलने का मौका मिला वह लगातार अपनी क्लास गेंदबाजी में दिखा रहे हैं।

हमारी टीम के 7 खिलाड़ी पहले भी फाइनल मैच का हिस्सा रह चुके हैं(7 players of our team have already been a part of the final match)

पैट कमिंस ने फाइनल मैच को लेकर यह भी कहा कि ये एक बराबरी का मुकाबला है। हमारी टीम में 6 से 7 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो साल 2015 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं ऐसे में उन्हें ये बेहतर तरीके से पता है कि इस तरह के मैचों के लिए कैसी तैयारी करनी चाहिए। उन्हें ये पता कि इन मैचों में दबाव से कैसे निपटना है और खेल को कैसे आगे बढ़ाना है।

 Read Also: “गोल्डन बैट और बॉल”, की रेस में टीम इंडिया के ये धुरन्धर शामिल “गोल्डन बैट और बॉल” पर होगा टीम इंडिया का कब्ज़ा

Exit mobile version