IND vs AUS 4th Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.
IND vs AUS 4th Test Match: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद (IND AUS Ahmedabad Test) में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल को देखते हुए टीम इंडिया के लिए ये मैच काफी अहम रहने वाला है. इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.
इसे भी पढ़ें – विराट कोहली को लगने लगा है टीम इंडिया से बाहर होने डर, तो महाकाल के दरबार में विराट-अनुष्का संग लगायी पुकार
भारतीय क्रिकेट फैंस को लगा जोर का झटका
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 9 मार्च को गुजरात दौरे पर आएंगे और भारत-ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच चौथा टेस्ट नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैठकर देखेंगे. इस दौरान उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंटनी अल्बनीज (Anthony Albanese) भी होंगे. इस वजह से चौथे टेस्ट के पहले दिन के खेल के कुछ टिकट लॉक कर दिए गए हैं. आपको बात दें कि गुजरात क्रिकेट संघ ने आम जनता के लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है.
भारत के WTC के फाइनल में पहुंचने का आखिरी मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट में करारी हार के बावजूद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में पहुंच सकती है. भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में जगह बनाने के लिए 9 मार्च से अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट मैच को जीतना होगा. वहीं, इस मुकाबले में अगर भारत को शिकस्त मिली या मैच डॉ या टाई पर छूटा तो उसे फाइनल के टिकट के लिए श्रीलंका के न्यूजीलैंड दौरे पर खेलने जाने वाले 2 टेस्ट मैचों के परिणाम का इंतजार करना होगा.
इसे भी पढ़ें – IND VS AUS : उमेश यादव पिता को खोने के बावजूद, मैदान पे उतरे कंगारूओं के लगातार विकेट चटकाकर,रच दिया इतिहास
आखिरी मैच के लिए इस प्रकार होगी टीम इंडिया
- रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल,
- शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा,
- विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर),
- ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन,
- अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा,
- मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज,
- श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव,
- उमेश यादव और जयदेव उनादकट.
आखिरी मैच के लिए इस प्रकार होगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
- स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड,
- एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन,
- पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड,
- उस्मान ख्वाजा, मैट कुहनेमैन,
- मार्नुस लाबुशेन, नाथन लियोन,
- लांस मॉरिस, टॉड मरफी,
- मैथ्यू रेनशॉ, , मिचेल स्टार्क,
- मिशेल स्वेपसन.
इसे भी पढ़ें – WPL 2023 Will be start tomorrow: वुमेंस प्रीमियर लीग का आगाज कल होगा यहां जानिए पांचों टीमों का पूरा शेडूल