Home News तीसरा टी20 मैच शुरू होने से पहले सूर्या ने चली तगड़ी चाल,...

तीसरा टी20 मैच शुरू होने से पहले सूर्या ने चली तगड़ी चाल, धुरन्धर गेंदबाज को किया टीम में शामिल

0
तीसरा टी20 मैच शुरू होने से पहले सूर्या ने चली तगड़ी चाल, धुरन्धर गेंदबाज को किया टीम में शामिल

IND vs AUS Playing 11​: टीम इंडिया अगर तीसरा टी20 मैच भी जीत लेती है तो वह पांच मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लेगी. ऑस्ट्रेलिया को मात देकर भारत के पास वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार का बदला लेने का मौका है. आइए एक नजर डालते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है.

IND vs AUS, 3rd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत की युवा टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले लगातार दो टी20 मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना रखी है.

टीम इंडिया अगर तीसरा टी20 मैच भी जीत लेती है तो वह पांच मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लेगी. ऑस्ट्रेलिया को मात देकर भारत के पास वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार का बदला लेने का मौका है. आइए एक नजर डालते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है.

ओपनिंग बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और दाएं हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने उतर सकते हैं. यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ की जोड़ी बेहद खतरनाक है और ये दोनों ही बल्लेबाज पावर-प्ले में जमकर रन लूटने में माहिर है. यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ पल भर में मैच पलटने में माहिर हैं. ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन में जरूर इन बल्लेबाजों को बरकरार रखेंगे.

मिडिल ऑर्डर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में नंबर 3 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं. इन दिनों ईशान किशन जमकर आग उगल रहे हैं. नंबर 4 पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. भारतीय टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में तिलक वर्मा को बतौर नंबर 5 बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है. फिनिशर रिंकू सिंह का नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतरना तय माना जा रहा है.

ऑलराउंडर्स

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में नंबर 7 बैटिंग पोजीशन पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मौका दिया जाएगा. अक्षर पटेल स्पिन बॉलिंग के साथ बैटिंग में टीम इंडिया को मजबूती देंगे.

स्पिन बॉलिंग डिपार्टमेंट

स्पिन बॉलिंग डिपार्टमेंट में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को शामिल किया जाएगा. रवि बिश्नोई तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़े काल साबित होंगे.

तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव तेज गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार को मौका देंगे. कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. अर्शदीप सिंह पहले दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में बहुत महंगे साबित हुए हैं.

तीसरे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित Playing XI

  • ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल
  • ईशान किशन (विकेटकीपर)
  • सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा
  • रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई
  • आवेश खान, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा.

 Read Also: IND vs AUS 3rd T20I Match: तीसरे टी20 मैच से बाहर हो जायेगा यार्कर किंग? ये खिलाड़ी होगा बनेगा प्लेइंग 11 का हिस्सा

Exit mobile version