Rohit Sharma Viral Video : वर्ल्ड कप से पहले फैंस ने जीता रोहित का दिल , बोले ‘हमारा कैप्टन कैसा हो, रोहित शर्मा जैसा हो बता दें, रोहित शर्मा के प्रति फैंस की दीवानगी का लेवल अलग ही है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस रोहित को देखकर नारे लगाने लगते हैं कि हमारा कैप्टन कैसा हो, रोहित शर्मा जैसा हो.
Rohit Sharma Viral Video: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 38वां मुकाबला खेला गया. इस मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा को टीम बस में बैठा देखकर बाहर खड़े फैंस चिल्लाने लगते हैं और रोहित-रोहित नाम के नारे लगाने लगते हैं. बता दें कि मुंबई को इस मैच में राजस्थान ने 9 विकेट से रौंदकर करारा झटका दिया है. मुंबई इंडियंस की यह सीजन में खेले 8 मैचों में 5वीं हार है.
जब ट्रैफिक में फंसी मुंबई की टीम बस
राजस्थान रॉयल के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद जैसे ही मुंबई इंडियंस की टीम सवाई मानसिंह स्टेडियम से टीम होटल की ओर जा रही थी, उनकी बस जयपुर के ट्रैफिक में फंस गई, जहां कुछ भाग्यशाली फैंस को भारत के कप्तान रोहित को देखने का मौका मिल गया, जोकि विंडो सीट पर बैठे थे. बस फिर क्या था, फैंस ने नारे लगाने शुरू कर दिए. कभी बोले, ‘मुंबई च राजा रोहित शर्मा’ तो कभी, ‘हमारा कैप्टन कैसा हो, रोहित शर्मा जैसा हो’ कहते नजर आए. फैंस को रोहित ने भी निराश न करते हुए उनकी तरफ हाथ हिलाया. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
The craze of Captain Rohit Sharma in Jaipur 💪🔥 traffic jam 🥵
The baap of IPL @ImRo45 🐐🔥 pic.twitter.com/9WJ6HIREkW
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) April 22, 2024
रोहित का बल्ला खामोश
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा. वह 5 गेंदों में 1 चौके के साथ सिर्फ 6 ही रन बना सके. इससे पहले उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद शतक ठोका था. हालांकि, मुंबई को उस मैच में 20 रन से हार झेलनी पड़ी थी. रोहित आईपीएल 2024 में 303 रन बनाने के साथ इस सीजन 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. लिस्ट में सबसे ऊपर 379 रन के साथ विराट कोहली हैं.
मुंबई की हालत खस्ता
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2024 खेल रही मुंबई इंडियंस की टीम की हालात खस्ता है. भले ही टीम से तीन मैचों में जीत दर्ज की है, लेकिन 5 मैचों में टीम को हार भी मिली है. अगर टीम को प्लेऑफ की रेस में रहना है तो आगे आने वाले मुकाबलों में न सिर्फ जीत बल्कि रनरेट बेहतर करते हुए जीत दर्ज करनी होंगी. टीम पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है. टीम के अगले तीन मैच दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ है.
इसे भी पढ़ें –
- EPFO Pension Calculator: PF अकाउंट से कितनी मिलेगी पेंशन, यहां समझें पूरा कैलकुलेशन
- Indian captaincy : रोहित शर्मा के बाद, हार्दिक नहीं संजू सैमसन होंगे भारत के अगले टी20 कप्तान, दिग्गज ने कर दी भविष्यवाणी
- WhatsApp पर ही अब बिना इंटरनेट के सेंड कर सकेंगे तस्वीरें और फाइल्स, जानिए कैसे पूरा प्रोसेस