Home News वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले स्टीव स्मिथ ने दिखाया जलवा, ...

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले स्टीव स्मिथ ने दिखाया जलवा, हवा में उड़कर लपका कैच, देखें वायरल वीडियो

0
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले स्टीव स्मिथ ने दिखाया जलवा, हवा में उड़कर लपका कैच, देखें वायरल वीडियो

WTC 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए स्टीव स्मिथ ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले स्टीव स्मिथ ने जलवा बिखेरते हुए हवा में उड़कर लपका लिया कैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए स्टीव स्मिथ ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वे इन दिनों इंग्लैंड में ही हैं और वहां पर काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। अपनी टीम ससेक्स की ओर से उन्होंने सोमवार को लीसेस्टरशायर के खिलाफ एक शानदर कैच पकड़ा। इसकी हर तरफ तारीफ हो रही है।

इसे भी पढ़ें – Team India New captain: रोहित शर्मा नहीं टीम इंडिया का नया कप्तान बनेगा ये खतरनाक खिलाड़ी, रोहित शर्मा की जगह खतरे में

स्टीव स्मिथ ने पकड़ा असंभव कैच

स्टीव स्मिथ को दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है। वो काफी अच्छे फिल्डर भी है। हाल ही में ससेक्स और लीस्टरशायर के बीच मैच में वे स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे। जो कि उनके फेवरेट पोजीशन है। मैच के चौथे दिन रहमान अहमद क्रीज पर थे।

रहमान ड्राइव खेलने की कोशिश में थे लेकिन गेंद बल्ले के किनारे पर लगकर स्लिप की ओर चली गई। गेंद स्टीव स्मिथ से काफी दूर थी। उन्होंने एक हाथ स्ट्रेच किया और डाइव लगाकर गेंद को पकड़ा। स्मिथ का कैच देखकर सभी काफी हैरान रह गए। इसका वीडियो भी हर तरफ वायरल हो रहा है।

भारत के खिलाफ लपके थे शानदार कैच

बता दें कि स्टीव स्मिथ स्लिप के सबसे बेहतरीन फील्डर्स में से एक हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी उन्होंने दाएं और बाएं दोनों तरफ जंप मारकर एक हाथ से कई कैच पकड़े थे।

उनकी इसी स्किल्स के चलते टीम को इंदौर टेस्ट में जीत भी मिली थी। ऐसे में टीम इंडिया को डब्लयूटीसी फाइनल में उनसे बचकर रहना होगा।

इसे भी पढ़ें – चैंपियन गुजरात ने प्लेऑफ में किया क्वालीफाई, अब इन 7 टीमों के बीच फंसा पेंच! प्लेऑफ के समीकरण के बाहर हो सकती है चेन्नई सुपर किंग्स

Exit mobile version