Best FD rates in 2024: बैंकों की फिक्सड डिपॉजिट (FDs) निश्चित समय में फिक्स्ड इनकम का सबसे पॉपुलर ऑप्शन है. इसमें डिपॉजिट के समय में ब्याज दर और मैच्योरिटी तय हो जाती है. ऐसे निवेशक जो मार्केट का रिस्क नहीं उठा सकते हैं, उनके लिए Bank FDs तगड़ी कमाई करने का अच्छा तरीका है. स्मॉल फाइनेंस बैंक FDs पर आमतौर पर ज्यादा ऑफर करते हैं. यहां हमने Top- 5 ब्याज ऑफर करने वाले बैंकों को लिया है. इनमें निवेशकों को 9.25 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है.
Suryoday Small Finance Bank
सूर्योदय स्मॉल फाइनेस बैंक FDs पर रेगुलर कस्टमर को 9.1 फीसदी तक और सीनियर सिटीजन को 9.25 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है. यह ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर 5 साल की एफडी पर लागू हैं.
Unity small finance bank
यूनिटी स्मॉल फाइनेस बैंक FDs पर रेगुलर कस्टमर को 9 फीसदी तक और सीनियर सिटीजन को 9.50 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है. यह ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर 1001 दिन की एफडी पर लागू हैं.
Shivalik small finance bank
शिवालिक स्मॉल फाइनेस बैंक FDs पर रेगुलर कस्टमर को 8.75 फीसदी तक और सीनियर सिटीजन को 9.25 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है. यह ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर 12-18 महीने की एफडी पर लागू हैं.
Equitas Small Finance Bank
इक्विटॉस स्मॉल फाइनेस बैंक FDs पर रेगुलर कस्टमर को 8.50 फीसदी तक और सीनियर सिटीजन को 8.77 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है. यह ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर 444 दिन की एफडी पर लागू हैं.
Utkarsh Small Finance Bank
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेस बैंक FDs पर रेगुलर कस्टमर को 8.50 फीसदी तक और सीनियर सिटीजन को 9.10 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है. यह ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर 2 साल से लेकर 3 साल तक की एफडी पर लागू हैं. (नोट: FDs पर ब्याज दर की जानकारी बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है.)
इसे भी पढ़े –
- EPFO cash withdrawal rule changed: अच्छी खबर! EPFO ने पैसा निकालने के नियमों में किया बदलाव, लिमिट हो गयी डबल
- IMD Alert: बड़ी खबर! इस राज्य के 10 जिलों में अगले 24 घंटो में आंधी-तूफान साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
- Loksabha Election 2024: वोटिंग लिस्ट के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें, यहाँ देखे पूरा प्रोसेस