Best fielding medal : ICC T20 World Cup 2024 के फाइनल मैच में इंडिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होना है। दोनों टीमों ने इस टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं गंवाया है, ऐसे में फाइनल मुकाबला काफी जोरदार देखने को मिल सकता है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को एकतरफा अंदाज में हराते हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला ले लिया। भारत को तब 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच इस बार 68 रनों से जीता।
इस मैच में कोई भी बहुत अविश्वसनीय कैच देखने को नहीं मिला, लेकिन दो दमदार रनआउट के साथ एक फुर्तीली स्टंपिंग जरूर देखने को मिली। वर्ल्ड कप 2023 से शुरू हुआ बेस्ट फील्डिंग मेडल का ट्रेंड जारी है और इंडिया वर्सेस इंग्लैंड मैच के बाद भी ड्रेसिंग रूम में फील्डिंग कोच टी दिलीप ने इसके लिए तीन नाम नॉमिनेट किए।
सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव का नाम रनआउट के लिए नॉमिनेट किया गया था, जबकि ऋषभ पंत को विकेट के पीछे तेजी दिखाने के लिए नॉमिनेट किया गया था। इस बार मेडल देने के लिए भारतीय ड्रेसिंग रूम में दिनेश कार्तिक आए। दिनेश कार्तिक ने यह मेडल ऋषभ पंत को दिया। दिनेश कार्तिक ने इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ की।
📽️ 𝗗𝗿𝗲𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗥𝗼𝗼𝗺 𝗕𝗧𝗦 | 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮 𝘃𝘀 𝗘𝗻𝗴𝗹𝗮𝗻𝗱 | 𝗙𝗶𝗲𝗹𝗱𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗺𝗮𝘁𝗰𝗵
A sharp cricketing mind and a gem of a person presented the fielding medal 🏅 after the Semi-Final 😎
WATCH 🎥🔽 – By @RajalArora | #T20WorldCup | #TeamIndia | #INDvENG
— BCCI (@BCCI) June 28, 2024
दिनेश कार्तिक 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने एडिलेड में 10 विकेट की मिली हार को याद करते हुए कहा कि वहां से अब टीम इंडिया जहां पहुंच गई है, उसका बहुत क्रेडिट कप्तान रोहित को जाता है। इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने पंत की भी जमकर तारीफ की और कहा कि छह महीने पहले कोई सोच भी नहीं सकता था कि पंत टीम इंडिया के लिए इतनी जल्दी खेल पाएंगे, लेकिन उन्होंने वापसी की और टीम को जीत भी दिला रहे हैं।
इसे भी पढ़ें –
- 256GB स्टोरेज, 8GB RAM वाले Samsung Galaxy S23 5G पर ₹34,000 का धुआंधार डिस्काउंट
- PPF Calculation: PPF में करें निवेश सिर्फ ब्याज से होगी ₹1.74 करोड़ रुपये से ज्यदा की कमाई और मैच्योरिटी पर पूरे ₹2,26,97,857 रुपए, देखें कैलकुलेशन
- Post Office की इस सुपरहिट Scheme से अपना पैसा करें Double, जानें क्या है सही तरीका