Home Health Best Hair Growth Oil: ये तेल आपके हेयर की ग्रोथ कर...

Best Hair Growth Oil: ये तेल आपके हेयर की ग्रोथ कर देगा दोगुना, बाल हो जाएंगे लोहे से भी ज्यादा मजबूत

0
Best Hair Growth Oil: ये तेल आपके हेयर की ग्रोथ कर देगा दोगुना, बाल हो जाएंगे लोहे से भी ज्यादा मजबूत

Best Hair Growth Oil: अगर आप बालों की ग्रोथ करना चाहते हैं तो कद्दू के बीजों के तेल का यूज करें।

यह प्राकृतिक रूप से बाल बढ़ाने के लिए भी पहचाना जाता है। कद्दू के बीज के तेल में सेलेनियम, आयरन, कैल्शियम, विटामिन-ए, बी, सी और जस्ता, कॉपर, मैग्नीशियम पाए जाते हैं, ये सभी पोषक तत्व बालों की ग्रोथ के लिए जरूरी माने जाते हैं। जानिए इसका यूज करने का तरीका और फायदे।

इसे भी पढ़ें – ODI WC Qualifiers 2023: वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड के खिलाफ ‘करो-मरो’ के इरादे से मैदान में उतरेगी, नहीं तो कट सकता है ODI WC से पत्ता

बालों में कद्दू तेल लगाने के तीन तरीके

बालों में कद्दू के बीज का तेल आप 3 तरीकों से लगा सकते हैं। सबसे पहले तो आप सीधा स्कैल्प पर इसे लगा सकते हैं। इसके लिए 4 बूंद डालकर स्कैल्प की मसाज करें।

आप इसे किसी पेपरमिंट ऑयल के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं। इसके लिए तेल की कुछ बूंदे पेपरमिंट ऑयल की 4-5 बूंदो के साथ मिलाएं। मिक्सर को स्कैल्प पर मसाज करें।

बालों को मजबूत बनाने के लिए तीसरे तरीके में इसे बेस ऑयल या हेयर मास्क के साथ मिलाकर लगा सकते हैं।

बालों में कद्दू का तेल लगाने के लाभ

कद्दू के बीजों का तेल बालों में नमी बनाए रखता है। इसकी मसाज से बालों की जड़े मजबूत होती हैं।

कद्दू के बीज के तेल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी फैटी एसिड बालों को डैमेज होने से रोकता है।

बालों को चमकदार बनाने में भी कद्दू के बीजों का तेल फायदेमंद होता है। उसमें लिनोलेइक एसिड और ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है, ये बालों की चमक बढ़ाते हैं।

इसे भी पढ़ें – BSNL New Recharge Plan: BSNL ने जियो Plan के छुड़ाये छक्के, लांच किया धाँसू नया प्लान, एक साल तक होगी मौज ही मौज

[ Disclaimer: आपको बता दें लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी प्रदान कराना मात्र है।]

Exit mobile version