Home News Best Skin Care New TIPS: “चेहरे को बनाना चाहते हैं सुन्दर और...

Best Skin Care New TIPS: “चेहरे को बनाना चाहते हैं सुन्दर और चमकीला” तो दही को चहरे पर ऐसे करें इस्तेमाल, गर्मियों में चेहरा बनेगा चमकीला

0
Best Skin Care New TIPS: "चेहरे को बनाना चाहते हैं सुन्दर और चमकीला" तो दही को चहरे पर ऐसे करें इस्तेमाल, गर्मियों में चेहरा बनेगा चमकीला

Best Skin Care New TIPS: दही सेहत के साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद है। यह गर्मियों में चेहरे पर होने वाली तमाम तरह की समस्याओं से आपको बचा सकता है। दही के यूज से स्किन की चमक वापस आ सकती है। गर्मियों में चेहरे पर दही से मसाज करना बेहद फायदेमंद है।

गर्मियों के मौसम में स्किन पर टैनिंग होती है, जिससे चेहरे रंग भी डार्क होने लगता है। लू चलने से चेहरे की चमक भी कम हो जाती है और पिंपल्स होना भी एक आम समस्या है। इन सभी समस्याओं से आपको दही राहत दिला सकता है। कुछ लोग स्किन पर केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स लगाते हैं, जो हानिकारक भी हो सकता है। ऐसे में टैनिंग, पिंपल्स और स्किन की ग्लो को लगाने के लिए दही का यूज करें।

इसे भी पढ़ें – वर्ल्ड कप जीतने वाले जिगरी दोस्त ने MS Dhoni को लेकर किया चौंकाने वाला खुलाशा कहा ” MS धोनी 5 साल और IPL खेल सकते हैं’, क्रिकेट जगत में छायी ख़ुशी

स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है दही? | How is curd beneficial for the skin?

ओनली माय हेल्थ बेवसाइट के अनुसार, दही नैचुरल रूप से स्किन को ठंडा करता है। इसमें मौजूद गुण एंटीबैक्टीरियल गुण, विटामिन सी, विटामिन डी, लैक्टिक एसिड, कैल्शियम और गुड फैट्स स्किन को पोषण देकर स्किन की कई समस्याओं को दूर करते हैं। गर्मी में चेहरे पर रोज दही से मसाज करने से स्किन को कई फायदे मिलते है। हालांकि, इसके यूज से पैच टेस्ट जरूर कराएं।

रंगत में सुधार लाता है दही का नुस्खा | Curd recipe improves complexion

सबसे पहले दही में 1 चम्मच टमाटर का रस मिलाएं और उससे चेहरे की मसाज करें। ऐसा करने से स्किन साफ होती है और उसमें सुधार आता है। इतना ही नहीं इससे स्किन का पीएच लेवल भी बैलेंस रहता है।

ग्लोइंग स्किन के लिए ऐसे करें दही का यूज | How to use curd for glowing skin

गर्मियों में सोने से पहले चेहरे की मसाज करें। इससे चेहरे पर ग्लो आता है। आप पहले चेहरे को साफ पानी से साफ करें। फिर हाथों में दही लेकर उससे मसाज करें।

स्किन की टैनिंग हटाता है दही | Curd removes skin tanning

गर्मियों के मौसम में चेहरे पर टैनिंग आना आम समस्या है। जिसे आप दही की मसाज से दूर कर सकते हैं। इससे स्किन को ठंडक भी मिलती है। दही में मौजूद हेल्दी फेट्स टैनिंग को कम करके स्किन को चमकदार बनाते हैं।

स्किन लंबे समय तक हेल्दी रहती है | Skin stays healthy for a long time

दही के यूज से चेहरे पर आने वाले बुढ़ापे के लक्षण कम होते हैं। क्योंकि दही में मौजूद गुण एजिंग की समस्या को भी दूर करते हैं। इसकी मसाज से फ्री रेडिकल्स से त्वचा का बचाव होता है। दही में मौजूद गुड फैट्स स्किन में लोच बनाए रखता है, लिहाजा स्किन लंबे समय तक हेल्दी दिखती है।

स्किन को मॉइस्चराइज करता है दही | Curd moisturizes the skin.

दही में लैक्टिक एसिड पाए जाते हैं, जो स्किन को मॉइस्चराइज करते हैं। दही कीमसाज से स्किन को अंदरूनी तौर पर पोषण मिलता है। आप 2 चम्मच दही को अच्छे से फेंट लें। इसके बाद इसे हाथ में लेकर चेहरे पर सर्कुलर मोशन में 5 मिनट तक मसाज करें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें।

इसे भी पढ़ें – Team India: Big Update! वनडे वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत की जगह नजर आएगा ये खतरनाक खिलाड़ी! गेंदबाजों के छुड़ा देगा छक्के

[Disclaimer: आपको बता दें कि लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। ये आर्टिकल जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है।]

Exit mobile version