Home Health Best Skin care TIPS: सिर्फ 4 चम्मच इस चीज को इस्तेमाल करने...

Best Skin care TIPS: सिर्फ 4 चम्मच इस चीज को इस्तेमाल करने से बदल जाएगी चेहरे की रंगत, सप्ताह में केवल इतने बार करें इस्तेमाल

0
Best Skin care TIPS: सिर्फ 4 चम्मच इस चीज को इस्तेमाल करने से बदल जाएगी चेहरे की रंगत, सप्ताह में केवल इतने बार करें इस्तेमाल

Best Skin care TIPS: चेहरे पर हमेशा के लिए ग्लो बरकरार रखने के लिए एक बढ़िया स्किन केयर रूटीन जरूरी होता है। इसमें अच्छी लाइफ स्टाइल और हेल्दी डाइट बेहद जरूरी होती है। ज्यादातर महिलाएं ग्लोइँग पाने के लिए महंगी-महंगी क्रीम का यूज करती है, जो एक वक्त के बाद अपना असर छोड़ देती हैं। ऐसे में आपको नेचुरल और देसी नुस्खों से स्किन की देखभाल करनी चाहिए।

हम आपके लिए चावल फेस पैक लेकर आए हैं, जो चेहरे के दाग-धब्बे, झुर्रियां, कील मुंहासे हटाकर जबरदस्त निखार दे सकते हैं। गोरी रंगत पाने की चाहत को चावल को दो फेस पैक पूरा कर सकते हैं। नीचे जानिए इन दोनों फेस पैक का यूज कैसे करें और इनसे क्या-क्या फायदे मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें – WPL 2023: RCB की तरफ से खेल रही पॉवरफुल कप्तान ने अचानक लिया सन्यास लेने का फैसला, जानकर मायूस हुए फैंस

1. चावल और कच्चा दूध फेस पैक(Rice and Raw Milk Face Pack)
  • सबसे पहले 4 चम्मच चावल लेना है।
  • इन्हें पानी में 4 घंटे के लिए भिगो दें।
  • इसे इसमें कच्चा दूध डालना है।
  • अब इन सभी को पीसकर मिक्स करें।
  • पेस्ट गाढ़ा होने पर चेहरे पर लगाएं।
  • फिर उसे 1 घंटे के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब हल्के हाथों से चेहरे को मलना है।
  • फिर फेस को ठंडे पानी से धो दें।
  • हफ्ते में इसे कम से कम 3 बार यूज करें।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: मुम्बई इंडियंस के लिए आयी बड़ी खुशखबरी 17.5 करोड़ में बिकने वाले कैमरून ग्रीन ने जड़ा धुंआधार शतक

2. चावल का आटा और दही फेस पैक(Rice Flour and Curd Face Pack)
  • चावल के दानों को दरदरे पीसकर उसमें शहद मिलाएं।
  • फिर 3 चम्मच दही मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें।
  • अब इसे चेहरे पर अप्लाई करें।
  • आधा घंटा चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें।
  • फिर हल्के हाथों से चेहरे को रगड़ें।
5 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।(After 5 minutes wash the face with cold water.)

चेहरे पर चावल फेस पैक के फायदे (Benefits of rice face pack on face)

इसे भी पढ़ें – Virat Kohli New Record: भारतीय सरज़मीं पर विराट कोहली ने बनाया अद्भुत रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने टीम इंडिया के 5वें बल्लेबाज

  • चावल और दही का नुस्खा चेहरे की मृत त्वचा निकालता है। इससे फेस रिफ्रेशिंग और यंग दिखने लगता है।
  • चावल में मौजूद एंटी-इन्फ़्लेमटेरी प्रॉपर्टीज होती हैं, जो सनबर्न से बचाती हैं और टैनिंग भी दूर रखती हैं। इससे चेहरे पर ग्लो आता है।
  • चेहरे की झुर्रियों और डार्क सर्कल्स को भी दूर करने में भी चावल का आटा फायदेमंद है। इससे ग्लो बढ़ता है।
  • चावल में पाए जाने वाले फेरुलिक ऐसिड (Ferulic acid) और ऐलनटॉइन स्किन के लिए एक बेहतर सनस्क्रीन होते हैं, जो सूरज की किरणों से स्किन की रक्षा करते हैं।
  • चावल के आटे में पाए जाने वाले तत्व स्किन से एक्स्ट्रा ऑइल को सोख लेते हैं जिससे स्किन ऑइली नहीं होती, लिहाजा कील-मुंहासे भी नहीं होते।
  • चावल के आटे में अमीनो ऐसिड और विटमिन्स होते हैं, जो स्किन के लिए वाइटनिंग एजेंट का काम करते हैं।

[ Disclaimer: ये लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। ]

 

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: चौथे टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत के नाम की उठी गूँज, मैच के दौरान ही फैंस ने लगाये ऋषभ पंत के नाम के नारे, वजह जानकर फूले नहीं समाओगे

Exit mobile version