Friday, November 22, 2024
HomeHealthBest Tips for Hair Care: Hair Wash करने के लिए अपनाइये ये...

Best Tips for Hair Care: Hair Wash करने के लिए अपनाइये ये तरीका, आपके बालों की हर समस्या का हो जायेगा समाधान

Curry Leaves Water: Hair Wash करने के लिए अपनाइये ये तरीका, आपके बालों की हर समस्या का हो जायेगा समाधान आपको बता दें कि, बालों की देखरेख में करी पत्ते भी बेहद अच्छे साबित होते हैं. यहां जानिए किस तरह बालों के लिए करी पत्ते का पानी फायदेमंद(curry leaves water benefits) है और इसे कैसे लगाते हैं.

Hair Care: बालों को मुलायम, घना और लहराता हुआ सभी बनाना चाहते हैं लेकिन अक्सर बाल उलझे, झड़ते और बेजान रह जाते हैं. आपकी इसी दिक्कत को दूर करेगा करी पत्ता. हेयर केयर में आजकल करी पत्ते का खूब इस्तेमाल होने लगा है और आपको भी इससे अछूता नहीं रहना चाहिए. करी पत्ते बालों के लिए कई तरह से फायदेमंद साबित होते हैं और इन पत्तों का इस्तेमाल करना भी आसान है. हेयर वॉश (Hair Wash) में करी पत्ते का इस्तेमाल करने के लिए इसके पानी को बनाया जा सकता है. करी पत्ते का पानी (Curry Leaves Water) कुछ ही देर में बनकर तैयार हो जाता है जिससे सिर धोने पर बालों में चमक भी आती है. जानिए इस पानी के सभी फायदे यहां.

हेयर वॉश के लिए करी पत्ते का पानी ( Curry Leaves Water For Hair Wash)

करी पत्ते का पानी बनाने के लिए 15 से 20 करी पत्तों (Curry Leaves) को पानी में उबालने के लिए रख दें. जब पानी उबलकर आधा हो जाए तो समझ जाएं कि आपका करी पत्ते का पानी तैयार है. इस पानी को ठंडा करें और फिर बालों को शैंपू करने के बाद इस पानी से धो लें.

Best Tips for Hair Care: Hair Wash करने के लिए अपनाइये ये तरीका, आपके बालों की हर समस्या का हो जायेगा समाधान
Best Tips for Hair Care: Hair Wash करने के लिए अपनाइये ये तरीका, आपके बालों की हर समस्या का हो जायेगा समाधान

फ्रिज हो जायेगा कंट्रोल || fridge will be controlled

करी पत्ते के पानी को फ्रिजी हेयर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. यह पानी फ्रिजी बालों को मुलायम बनाता है जिससे उन्हें संभालना आसान हो जाता है. साथ ही, इस पानी से बेजान बालों की दिक्कत दूर होती है.

बाल होते हैं मजबूत || hair is strong

करी पत्ते के पानी से बालों को मजबूती मिलती है. इस पानी से हेयर फाइबर मजबूत होते हैं जिससे बालों का झड़ना रुकता है. इस पानी में बीटा-केरोटीन और विटामिन बी की भी अच्छी मात्रा होती है जिससे बालों को पोषण मिलता है.

काले रहते हैं बाल || hair stays black

करी पत्ते का पेस्ट बनाकर बालों पर लगाया जाता है तो सफेद बालों से छुटकारा मिलने लगता है. इसी तरह करी पत्ते के पानी से नियमित तौर पर बाल धोते रहने से सफेद बालों की दिक्कत नहीं होती. इससे बालों को धीरे-धीरे काला होने में मदद भी मिल सकती है.

डैंड्रफ रहता है दूर || Dandruff stays away

मौसम सर्दियों का हो और सिर पर डैंड्रफ (Dandruff) ना नजर आए ऐसा कम ही देखने को मिलता है. डैंड्रफ को दूर करने में करी पत्ते का पानी बेहद कारगर साबित होता है. इस पानी से डैंड्रफ और फ्लेकी स्किन बालों से निकल जाते हैं.

हेयर डैमेज से बचते हैं || Avoid hair damage

बालों पर हम आयदिन तरह-तरह के केमिलकयुक्त पदार्थ लगाते रहते हैं, वहीं धूप, धूल और मिट्टी भी कुछ कम असर नहीं दिखाते. ऐसे में बालों को डैमेज होने से बचाए रखने में करी पत्ते का पानी अच्छा असर दिखाता है. कुछ-कुछ दिन के अंतराल पर इस पानी से सिर धोया जा सकता है.

[Disclaimer: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर लें. hindi.informalnewz.com इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.]

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments