Home News भुवनेश्वर कुमार ने एक ही ओवर में W,W,W,W… विकेट चटकाकर गुजरात...

भुवनेश्वर कुमार ने एक ही ओवर में W,W,W,W… विकेट चटकाकर गुजरात टाइटंस के टॉप आर्डर बैट्समैन को दिखाया पवेलियन का रास्ता

0
भुवनेश्वर कुमार एक ही ओवर में W,W,W,W... विकेट चटकाकर गुजरात टाइटंस के टॉप आर्डर बैट्समैन को दिखाया पवेलियन का रास्ता

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 62वें मैच में गुजरात टाइटंस की टीम सनराइजर्सरते हुए 9 विकेट खोकर 188 रन बनाए।

गुजरात की पारी के दौरान हैदराबाद के सामने है। इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी क एक समय ऐसा लग रहा था कि उनकी टीम 220-225 के टोटल तक तो आसानी से पहुंच जाएगी। लेकिन भुवनेश्वर कुमार के शानदार स्पैल के चलते ऐसा हुआ नहीं। वहीं भुवी ने गुजरात की पारी के आखिरी ओवर के दौरान तो 4 विकेट ले लिए।

इसे भी पढ़ें –IPL 2023 Points Table: संजू सैमसन की टीम को लगा तगड़ा झटका, मुंबई इंडियंस ने बदल दिया प्वाइंट्स टेबल हाल, जानिए प्वाइंट्स टेबल में टॉप 4 टीमों का पूरा हाल

एक ही ओवर में विकेट्स की झड़ी

भुवी जब गुजरात की पारी का आखिरी ओवर डालने आए तो उनका स्कोर 5 विकेट खोकर 186 रन था। लेकिन फिर भुवनेश्वर ने कहर मचा दिया। भुवी ने इस ओवर की पहली हा गेंद पर शतक ठोकने वाले शुभमन गिल को आउट कर दिया। वहीं इसके बाद अगली बॉल पर भुवी ने राशिद खान को आउट किया।

तीसरी गेंद पर हैट्रिक चांस था, लेकिन भुवी ने इस बार नूर अहमद को रन आउट किया। वहीं ओवर की चौथी गेंद पर दासुन शनाका ने एक रन लिया। इसके बाद भुवी ने अगली गेंद पर मोहम्मद शमी को लॉन्ग ऑन पर कैच कराकर लगातार चैथा विकेट हासिल किया। लेकिन बीच में एक रन आउट के चलते उनकी हैट्रिक पूरी नहीं हो सकी।

भुवनेश्वर कुमार का आखिरी ओवर:

  • पहली गेंद- विकेट (शुभमन गिल)
  • दूसरी गेंद- विकेट (राशिद खान)
  • तीसरी गेंद- रन आउट (नूर अहमद)
  • चौथी गेंद- एक रन
  • पांचवीं गेंद- विकेट (मोहम्मद शमी)
  • छठी गेंद- बाय का एक रन

गुजरात ने बनाए 188 रन

वहीं मैच की बात करें तो गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 8 विकेट खोकर 188 रन बनाए। इस मैच में गिल के शतक के अलावा गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 36 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली।

उसके अलावा गुजरात की टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। हार्दिक पांड्या (8), डेविड मिलर (7), राहुल तेवतिया (3) कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं सनराइजर्स की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट हासिल किए।

इसे भी पढ़ें – Big News! IPL 2023 में छक्कों का पहाड़ खड़ा करने वाले धाकड़ बल्लेबाज, यहाँ देखें आईपीएल में सबसे ज्यादा बिस्फोटक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

Exit mobile version