Home News Apple यूजर्स के लिए बड़ा अलर्ट जारी, हो सकता है बड़ा नुकशान

Apple यूजर्स के लिए बड़ा अलर्ट जारी, हो सकता है बड़ा नुकशान

0
Apple यूजर्स के लिए बड़ा अलर्ट जारी, हो सकता है बड़ा नुकशान

Apple ने दुनियाभर के iPad, iPhone, Mac और Apple watch यूजर्स को एक चेतावनी जारी की है. इसी को देखते हुए भारतीय सरकार ने इस हफ्ते अपनी सुरक्षा एजेंसी के माध्यम से ऐसे यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है, जो इन डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं. भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने अपने 20 मई के सिक्योरिटी बुलेटिन में इसे ज्यादा जोखिम वाला बताया है. ये सिक्योरिटी अलर्ट लोगों को संभावित हमलों के बारे में सतर्क रहने के लिए सूचित कर रहा है और साथ ही ये भी बता रहा है कि अपना सॉफ्टवेयर वर्शन जल्दी से जल्दी अपडेट कर ले.

सीईआरटी-इन के जारी की चेतावनी

सीईआरटी-इन के जारी किए हुए अलर्ट या चेतावनी में खासकर उन्हीं यूजर्स की बात की गयी है जो कि आईफोन, आईपैड, मैकबुक, ऐपल वॉच इस्तेमाल कर रहे है. Apple प्रोडक्ट में कई दिक्कतों की खोज की गयी है, जिसकी वजह से रिमोट attacker सिस्टम में घुसने के लिए संवेदनशील जानकारी प्राप्त करते हैं. सिक्योरिटी को ब्रेक करते हैं और यूजर के पर्सनल इन्फो और किसी भी चीज का फायदा उठा सकता हैं. अगर इन वर्शन पर आपका iPad, iPhone, Mac और Apple वॉच चल रहा है तो जल्दी device को अपडेट कर लें.

  • 16.7.8 से पहले के Apple iOS वर्जन.
  • 16.7.8 से पहले के Apple iPad OS वर्जन.
  • 17.5 से पहले के Apple iOS और iPadOS वर्जन.
  • 12.7.5 से पहले के Apple mac OS मोंटेरे वर्जन.
  • 13.6.7 से पहले के Apple macOS वेंचुरा वर्जन.
  • 14.5 से पहले के Apple macOS Sonoma वर्जन.
  • Apple watchOS वर्जन 10.5 से पहले वर्जन.
  • 17.5 से पहले के Apple Safari वर्जन.
  • 17.5 से पहले के Apple TVOS वर्जन.

लिस्ट में दिए गए वर्शन अभी Apple के लाखों मुख्य devices में यूज़ हो रहे हैं. iOS 17.5 लेटेस्ट वर्शन है जो की लिस्ट में है, जिसका मतलब है कि जिन यूजर्स ने अभी कुछ समय पहले ही फ़ोन को अपडेट किया था, उनको भी सावधान रहने की जरूरत है.

Read Also:

Exit mobile version