Friday, November 22, 2024
HomeNewsBig awards in WPL 2023 : WPL 2023 में बड़े अवॉर्ड्स जीतने...

Big awards in WPL 2023 : WPL 2023 में बड़े अवॉर्ड्स जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट यहाँ देखें

Big awards in WPL 2023 : महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) का समापन कल रात हो गया है। 23 दिन तक चले इस टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले गए, जिसमें 20 लीग स्टेज मैच और 2 प्लेऑफ्स शामिल रहे।

फाइनल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 7 विकेट हराते हुए WPL का पहला खिताब अपने नाम कर लिया। मुंबई इंडियंस की तरफ से नैट सीवर ब्रन्ट शानदार अर्धशतक लगाते हुए अपनी टीम की नैया पार लगा दी। फाइनल मुकाबले में सीवर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया क्योंकि उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: विराट कोहली ने RCB में इस खतरनाक ऑलराउंडर की करायी एंट्री, गेंद और बल्ले दोनों से, विरोधी टीमों की उड़ाएगा धज्जियाँ

WPL 2023 में बड़े अवॉर्ड्स जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट – यस्तिका भाटिया (मुंबई इंडियंस)

मुंबई इंडियंस की युवा सलामी बल्लेबाज यस्तिका भाटिया को महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड दिया गया। उन्हें इस सम्मान के लिए 5 लाख की राशि दी गई। यस्तिका भाटिया ने 10 मैचों में 214 रन बनाये और मुंबई इंडियंस को कई अहम मौकों पर तेज शुरुआत भी दी विकेट के पीछे भी उनका किरदार अहम रहा।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका, आकाश चोपड़ा ने आईपीएल के प्लेऑफ को लेकर किया चौकाने वाला खुलाशा

मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट और पर्पल कप विनर – हेली मैथ्यूज (मुंबई इंडियंस)

वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज ने मुंबई की खिताबी जीत में अपना अहम योगदान दिया है। सलामी बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने टूर्नामेंट की 10 पारियों में 271 रन बनाये और गेंदबाजी करते हुए उन्होंने सबसे ज्यादा 16 विकेट अपने नाम किये। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट प्राप्त करने के लिए उन्हें पर्पल कैप से भी नवाजा गया। फाइनल मुकाबले में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा।

ऑरेंज कैप विनर – मेग लेनिंग (दिल्ली कैपिटल्स)

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को फाइनल में हार मिली, लेकिन उनकी कप्तान मेग लेनिंग ने पूरे टूर्नामेंट शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। मेग लेनिंग ने 9 मैचों की 9 पारियों में 50 के करीब के औसत से 345 रन बनाये और ऑरेंज कैप को अपने नाम किया।

कैच ऑफ़ द सीजन – हरमनप्रीत कौर (मुंबई इंडियंस)

मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस सीजन का सबसे शानदार कैच लपका, जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। हरमनप्रीत कौर ने यूपी वॉरियर्ज की देविका वैद्या का कैच स्लिप में डाईव लगाकर पकड़ा था।

इसे भी पढ़ें – BCCI Action Rahane-Ishant’s career is over: BCCI ने लिया कड़ा एक्शन KL राहुल को ‘वॉर्निंग’ तो रहाणे-ईशांत का करियर किया खत्म

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments