Home Sports PCB को तगड़ा झटका! नए कोच ने दिया इस्तीफा, वजह जानकर हैरान...

PCB को तगड़ा झटका! नए कोच ने दिया इस्तीफा, वजह जानकर हैरान रह जाओगे

0

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम लंबे समय से चर्चा का मुद्दा रही है. टीम मैनेजमेंट में अक्सर उथल-पुथल देखने को मिलती है. कभी कप्तान, कभी कोच तो कभी सेलेक्टर्स इस्तीफा देते नजर आते हैं. अब कोच जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान की टेस्ट टीम के साथ अफ्रीका टूर पर जाने से इनकार कर दिया है. वहीं, रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस्तीफा भी सौंप दिया है. इसके पीछे बड़ी वजह सामने आई है.

PCB को तगड़ा झटका! नए कोच ने दिया इस्तीफा

पाकिस्तान टीम की हालत व वर्ल्ड क्रिकेट में बद से बद्तर नजर आ रही है. साल की शुरुआत में वर्ल्ड चैंपियन कोच गैरी कर्स्टन को पाकिस्तान ने व्हाइट बॉल फॉर्मेट में हेड कोच की जिम्मेदारी दी थी. लेकिन कुछ महीनों बाद उन्होंने पाकिस्तान टीम से कार्यकाल पूरा होने से पहले ही नाता तोड़ दिया. अब जेसन गिलेस्पी ने भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका दे दिया है.

गिलेस्पी ने दिया इस्तीफा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में वैसे ही पाकिस्तान टीम की हालत नाजुक है. लाज बचाने के लिए टीम टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करने जा रही थी. लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक गिलेस्पी ने पाकिस्तान टीम के साथ दौरे पर जाने से इनकार कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है.

क्या है वजह?

गिलेस्पी की कोचिंग में टीम पाकिस्तान टीम ने इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पाकिस्तान ने 2-1 से जीत दर्ज की जबकि बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक गिलेस्पी पीसीबी के कुछ फैसलों से नाखुश थे. सहायक कोच टिम नीलसन के कॉन्ट्रैक्ट को ना बढ़ाने से भी गिलेस्पी खुश नहीं थे, जिसके चलते उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया है.

Read Also:

और पढ़ें – Airtel लाया न्यू ईयर प्लान, मिलेगा रोज 2GB डेटा, फ्री Disney+ Hotstar भी, जानिए प्लान डिटेल्स

और पढ़ें – PF Account Transfer Rule: PF अकाउंट ट्रांसफर करते समय जरूर ध्यान रखें ये बात, क्योंकि आधा पैसा ही होता है ट्रांसफर!

और पढ़ें – ICC Champions Trophy 2025 को लेकर आई चौंकानें वाली खबर, टी20 फॉर्मेट में हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट, जानिए अपडेट

Exit mobile version