Home News ICC की खास लिस्ट से विराट को तगड़ा झटका तो शुभमन गिल...

ICC की खास लिस्ट से विराट को तगड़ा झटका तो शुभमन गिल की बल्ले – बल्ले

0
Big blow to Virat from ICC's special list while Shubman Gill's bat - bat

ICC ODI Rankings, Virat Kohli-Babar Azam: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के मॉडर्न मास्टर विराट कोहली(Modern Master Virat Kohli) शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पांच मैचों में 354 रन बना लिए हैं। इसमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल है। लेकिन इसके बावजूद बुधवार को आईसीसी द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में विराट को नुकसान हो गया है। इसके अलावा बाबर आजम को भी खामियाजा भुगतना पड़ा है। हालांकि, वह टॉप पर बने हुए हैं लेकिन शुभमन गिल उनके लिए एक बार फिर बड़ा खतरा बन गए हैं।

क्या है ताजा रैंकिंग का हाल?

अगर ताजा रैंकिंग की बात करें तो विराट कोहली(Virat Kohli) को नुकसान हुआ है वहीं ऑस्ट्रेलियाई स्टार डेविड वॉर्नर भी शानदार शतक के बावजूद नीचे खिसक गए हैं। वहीं लगातार बल्ले से धूम मचाने वाले हेनरिक क्लासेन ने 7 स्थान की जबरदस्त छलांग लगाई और 11वें से चौथे स्थान पर आ गए हैं। इस कारण वॉर्नर और विराट को नीचे खिसकना पड़ा। हालांकि, विराट और वॉर्नर दोनों के 747 रेटिंग पॉइंट्स हैं और दोनों संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं। वहीं वर्ल्ड कप 2023 में तीन शतक लगा चुके क्विंटन डी कॉक छठे से तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

बाबर आजम के लिए खतरा बने गिल

शुभमन गिल बाबर आजम के लिए अब मौजूदा वनडे रैंकिंग में खतरा बन गए हैं। रविवार को टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ अपना छठा मैच खेलने उतरेगी। इस मैच में अगर गिल का बल्ला चला और उधर बाबर आजम अफ्रीका के खिलाफ फ्लॉप हुए, तो गिल नंबर 1 बल्लेबाज बन सकते हैं। बाबर के 829 रेटिंग पॉइंट्स हैं और गिल के 823 अंक हैं। दोनों के बीच अब 6 अंकों का बस अंतर रह गया है। उधर हर मुकाबले में टीम इंडिया को ताबड़तोड़ शुरुआत देने वाले कप्तान रोहित शर्मा को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह 9वें से 8वें स्थान पर आ गए हैं।

गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग का हाल

गेंदबाजों की टॉप 10 लिस्ट में जोश हेजलवुड टॉप पर और मोहम्मद सिराज दूसरे स्थान पर बने हैं। केशव महाराज को सबसे ज्यादा फायदा हुआ और वह 8वें से तीसरे स्थान पर आ गए। कुलदीप यादव 9वें स्थान पर बने हुए हैं। ऑलराउंडर्स की लिस्ट में हार्दिक पांड्या 9वें नंबर पर बने हैं। वहीं रवींद्र जडेजा स्कॉटलैंड के खिलाड़ी मैथ्यू माट के साथ संयुक्त रूप से 15वें स्थान पर हैं।

 Read Also: Festival Bumper Sale Offer : IPhone 13 खरीदें मात्र 50,999 रुपये में, देखें डिटेल्स

Exit mobile version