IND vs BAN match Today T20 World Cup 2024 Match Updates: आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंडिया वर्सेस बांग्लादेश सुपर-8 मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों की एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में टक्कर होगी। मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की नजर टूर्नामेंट में जीत का पंजा लगाने पर होगी। भारत ने अभी तक अपने चारों मैच में विजयी परचम फहराया है। वहीं, एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। रोहित ब्रिगेड ने सुपर-8 राउंड के पहले मैच में अफगानिस्तान को 47 रनों से रौंदा। भारत शनिवार को बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल की दावेदार और मजबूती करने की फिराक में होगा। दूसरी ओर, बांग्लादेश को मौजूदा राउंड में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 28 रन से हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश के सामने अब ‘करो या मरो’ की स्थिति है।
ओपनिंग है भारत की चिंता
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत लगातार दस पारियों से 50+ रन की ओपनिंग साझेदारी के बिना खेल रहा है। ये एक चिंता का कारण टीम इंडिया के लिए है। रोहित शर्मा और विराट कोहली अच्छी शुरुआत नहीं दिला पा रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी सुपर 8 के मुकाबले से पहले बांग्लादेश का मैच भारत के लिए अहम है।
तंजीम हैं भारत के लिए टेंशन
तंजीम हसन शाकिब इस विश्व कप में दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ बेहद प्रभावी रहे हैं, उन्होंने 73 गेंदों में आठ विकेट चटकाए हैं। वह खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय सलामी बल्लेबाजों के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं।
भारत का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड
IND vs BAN Live Score: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल।
बांग्लादेश का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड
IND vs BAN Live Score: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन, तौहीद हृदय, लिटन दास (विकेटकीपर), महेदी हसन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, जैकर अली, तनवीर इस्लाम, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, शोरफुल इस्लाम, सौम्या सरकार।
इसे भी पढ़ें –
- How to apply for loan from Google Pay : Google Pay से मिनटों में पायें 50 हजार रूपये का लोन
- Realme बेहद खुबसूरत स्मार्टफोन मात्र 8 हजार रूपये में लांच, लड़कियां देख हुई दीवानी
- Anti-Paper Leak Law हुआ लागू! अब पेपर लीक पर 10 साल की जेल, 1 करोड़ तक जुर्माना, जानें प्रावधान