IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल(world test championship final) मैच 7 जून से शुरू होगा. इस मैच के पहले एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने प्लेइंग-11(Indian cricketer playing-11) में ईशान किशन या केएस भरत(Ishaan Kishan or KS Bharath) किसे मौका मिलना चाहिए इसको लेकर भविष्यवाणी कर दी है.
World Test Chmapionship: भारत और ऑस्ट्रेलिया(India and Australia) के बीच 7 से 11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है. मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. टीम इंडिया को 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी(ICC TROPHY) जीतने का इंतजार है. कई दिग्गजों ने विकेटकीपर के रूप में किशन या भरत किसे मौका देना चाहिए, इसको लेकर अपने-अपने विचार रखे हैं. अब एक और पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इसको लेकर अपनी राय रखी है.
इसे भी पढ़ें – Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या दें सकते हैं टीम इंडिया को तगड़ा झटका टेस्ट क्रिकेट से जल्द ही ले सकते है सन्याश
इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए मौका
भारत के पूर्व विकेटकीपर रहे नयन मोंगिया ने WTC फाइनल में ईशान किशन या केएस भरत किसे मौका मिला चाहिए इसको लेकर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा है कि टीम को भरत के साथ जाना चाहिए. इंग्लैंड की परिस्थितियों को देखते हुए भरत एक अच्छे विकेटकीपर हैं. उन्होंने कहा की भरत ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. एक मैच उन्हें खराब कीपर नहीं बनाता.
इंग्लैंड में विकेटकीपिंग करना मुश्किल
मोंगिया ने कहा कि इंग्लैंड विकेटकीपिंग करने के लिए सबसे मुश्किल जगहों में से एक है. यहां पर गेंद काफी नीचे भी रहती है. आपको गेंद के साथ ही ऊपर उठना होता है और 90 ओवर तक यही करना होता है. उन्होंने कहा कि हम यहां पर ड्यूक गेंद से खेलेंगे जो कूकाबुरा की तुलना में ज्यादा स्विंग होती है और लड़खड़ाती है. ऐसे में भरत एक अच्छे विकेटकीपर साबित होंगे.
WTC फाइनल के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
इंडिया:
- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल
- चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे
- केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन
- रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर
- मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
- जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर).
स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.
ऑस्ट्रेलिया:
- पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड
- एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन
- मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड
- जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा
- मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी
- स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क
- डेविड वॉर्नर.
स्टैंडबाय: मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ.
इसे भी पढ़ें – कप्तान की ये गलती गुजरात टाइटंस को पड़ी भारी, फैंस बोले बच्चों जैसी हरकत करोगे तो हरना ही पड़ेगा