टेक ब्रैंड वीवो की ओर से बीते दिनों भारतीय मार्केट में Vivo T3 5G स्मार्टफोन 50MP डुअल कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन पर पहली सेल में ही खास डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है और 2000 रुपये की बचत की जा सकती है। चाइनीज टेक ब्रैंड वीवो की ओर से भारतीय मार्केट में बीते दिनों नया बजट फोन Vivo T3 5G पेश किया गया था और इस फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। डुअल कैमरा सेटअप के साथ आने वाले डिवाइस पर पहली सेल में ही 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में आपको बताते हैं।
Vivo T3 5G स्मार्टफोन को भारत में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी वेबसाइट पर भी यह फोन आज 27 मार्च की दोपहर 12 बजे से मिलेगी। इस फोन के बैक पैनल पर डु्अल कैमरा सेटअप दिया गया है और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी दी गई है। इस फोन में 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है।
खास डिस्काउंट का उठाएं फायदा
लेटेस्ट वीवो फोन की शुरुआती कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट के लिए 19,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 21,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा HDFC बैंक या फिर SBI बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 2000 रुपये की छूट मिल रही है और फोन 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आपका हो सकता है।
Vivo T3 5G के स्पेसिफिकेशंस
वीवो स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए Vivo T3 5G में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर दिया गया है और इस फोन में Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS 14 सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी सेंसर के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 5000mAh बैटरी 44W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। फोन दो कलर ऑप्शंस- कॉस्मिक ब्लू और क्रिस्टल फ्लेक में खरीदा जा सकता है।
Read Also: सुनहरा मौका! 16GB RAM, 100W फास्ट चार्जिंग, 50MP कैमरा वाले फोन पर 4000 का इंस्टेंट डिस्काउंट