कई बार रिचार्ज कराते समय हम कंफ्यूज़ रहते हैं कि कौन से प्लान से रिचार्ज कराया जाए. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी ही बात है तो आइए जानते हैं एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के ऐसे प्लान के बारे में जिनकी कीमत 300 रुपये से भी कम है. Airtel, Jio, और Vi: 300 रुपये से कम कीमत वाले प्लान में मिलती है फ्री कॉलिंग, आइये जानते है प्लान के बारे में
टेलीकॉम कंपनियों के बीच सस्ते प्लान को लेकर कड़ी टक्कर चलती आई है. कंपनियां सस्ते प्लान पेश करती हैं, ताकि ग्राहकों को लुभाया जा सके. एयरटेल हो, रिलायंस जियो हो या फिर वोडाफोन आइडिया, ग्राहकों के लिए ये कंपनियां हर रेंज के प्लान ऑफर करती हैं. ऐसे में कई बार रिचार्ज कराते समय हम कंफ्यूज़ रहते हैं कि कौन से प्लान से रिचार्ज कराया जाए. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी ही बात है तो आइए जानते हैं एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के ऐसे प्लान के बारे में जिनकी कीमत 300 रुपये से भी कम है…
Airtel का 299 रुपये वाला प्लान
Airtel का 299 रुपये वाला प्लान: सबसे पहले एयरटेल प्लान की बात तो ग्राहकों को 299 रुपये वाले प्लान में भी 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, साथ ही ये हर दिन 100 SMS मिलेगा, और इसके साथ इसमें एयरटेल थैंक्स बेनिफिट मिलेगा.यूज़र्स को इसमें 299 रुपये में हर दिन 1.5जीबी डेटा मिलता है. इस प्लान में Xstream Mobile Pack का बेनेफिट भी शामिल है. इसमें SonyLIV और Erosnow ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है. FASTag का 100 रुपये का कैशबैक और फ्री विंक म्यूज़िक मिलता है.
Jio का 299 रुपये वाला प्लान
Jio का 299 रुपये वाला प्लान: जियो के 299 रुपये वाले प्लान की बात करें तो ग्राहकों को इसमें ज़्यादा डेटा दिया जाता है. इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 2जीबी डेटा दिया जाता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसका मतलब ये हुआ कि यूज़र्स को इसमें टोटल 56GB डेटा मिलेगा. यूज़र्स को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है. साथ ही इसमें यूज़र्स को हर दिन 100 SMS भी दिए जाते हैं.
इस प्लान के अडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो जियो अपने ग्राहकों को जियो ऐप्स का एक्सेस मुफ्त में देता है. जानकारी के लिए बता दें कि जियो की म्युज़िक, मूवी से लेकर कई ऐप्स शामिल है, जिसमें Jio Cinema, JioSaavn जैसी ऐप्स है.
Vodafone Idea का 299 रुपये वाला प्लान
Vodafone Idea का 299 रुपये वाला प्लान: वोडाफोन आइडिया 299 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश करती है, जो कि 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है. इसके अलावा इसमें हर दिन SMS मिलता है. इसके अलावा यूज़र्स को इसमें बिंज नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट ऑफर मिलता है. इसके अलावा इसमें Vi Movies और TV क्लासिक एक्सेस के लिए OTT सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.