IND vs SL 2nd T20: अक्षर(Axar ) ने खड़े होकर ठोक दिये तीन लगातार तीन लंबे छक्के, छक्के देख बॉलर उड़े होश आपको बता दें इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में गेंद के बाद बल्ले से भी तबाही मचा दी. अक्षर ने हारे हुए मैच में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से जान डाली दी.
अक्षर पटेल ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर मैदान पर चौके-छक्कों की लाइन लगा दी. अक्षर ने वानिंदु हसरंगा के ओवर में तीन छक्के लगातार लगा कर गदर मचा दिया.जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अक्षर शानदार पावरहिटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को फैंस की ओर से काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. फैंस इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
हसरंगा को कूटे 4 छक्के
अक्षर ने भारत की पारी के14वें ओवर में धमाल मचा दिया. अक्षर पटेल ने पहली गेंद पर घुटने मोड़े और डीप मिडविकेट की ओर करारा छक्का ठोक डाला. इसके बाद दूसरी गेंद पर डीप मिडविकेट की ओर छक्का उड़ा दिया. अक्षर यहीं नहीं रूक और तीसरा छक्का भी जड़ दिया. इसी ओवर में सूर्या ने भी एक छक्का लगाया.
जानिए कैसा रहा मैच का हाल
🗣️🗣️ @akshar2026 talks about his valiant quick-fire maiden T20I fifty, those 3 sixes off Hasaranga & shares a special message for #TeamIndia fans ahead of the #INDvSL T20I series decider in Rajkot 👌🏻👌🏻 pic.twitter.com/IwhnVHkEvk
— BCCI (@BCCI) January 6, 2023
इस मैच श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 206 रन बनाए हैं. जिसके जबाव में भारत ने 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 190 रन बनाए. इसके साथ ही ये मैच 16 रन से इंडिया हार गई. इसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई.