AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच शुरू रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. जहां आज मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी कर रही है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ऑप्टस स्टेडियम में मेजबान बल्लेबाजों ने 152.4 ओवर में 598 रन 4 विकेट खोकर बनाए थे. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी. ताजा खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज ती टीम ने 70 ओवर में तीन विकेट खोकर 202 रन बना लिए हैं.
वेस्टइंडीज ने की धमाकेदार शुरूआत
इस मैच में कप्तान क्रेग ब्रेथवैट ने चंद्रपॉल के साथ मिलकर पारी की धमाकेदार शुरूआत की. टीम ने 25वें ओवर तक एक भी विकेट नहीं गंवाया. इसी बीच चंद्रपॉल ने अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन वो आगे अपनी पारी नहीं बढ़ा पाए और 51 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का शिकार बन बैठे.
ब्रेथवैट ने उड़ाई गेंद
इसके बाद ब्रेथवैट ने एक तरफ से छोर संभाले रखा और दमदार शॉट्स खेलकर अपना अर्थशतक भी पूरा किया. इस दौरान क्रेग ब्रेथवैट ने 5 चौके लगाए और 1 छक्का भी ठोका. ये छक्का उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नेथन लॉयन के सामने 46वें ओवर में जड़ा था. उन्होंने आगे बढ़कर गेंद को पढ़ते हुए एक दमदार शॉट खेल दिया. जिसके बाद गेंद बल्ले के बीच से लगी और एक मधुर आवाज आई. देखते ही देखते गेंद बाउंड्री के बाहर जा गिरी. जिसकी बदौलत उन्होने 166 गेंदों में 64 रन बनाए. उन्हें कप्तान पैट कमिंस ने आउट किया.
वेस्टइंडीज के लिए जर्मेन ब्लैकवुड 27 और काइल मेयर्स 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए दो बल्लेबाजों ने ठोकी डबल सेंचुरी
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 5 और उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने 65, स्टीव स्मिथ ने नाबाद 200 और ड्रेविस हेड 99 और लाबुशेन ने 204 रन बनाए. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 500 के पार स्कोर बनाया और वेस्टइंडीज की टीम में मैच में पीछे ठकेल दिया.
इसे भी पढ़े-
-
Ruturaj Gaikwad Century: Latest News! ऋतुराज गायकवाड़ बने ‘महानायक’… विजय हजारे ट्रॉफी में चौके, छक्के से बनाया ये महा रिकॉर्ड, देखें वीडियो
-
IND vs BAN: Big News! रोहित शर्मा और Virat Kohli सहित बांग्लादेश पहुंची भारतीय टीम… ढाका में इस खास अंदाज में किया स्वागत
-
Big News! BCCI ने केएल राहुल की पर्सनल लीव को किया अप्रूव, जनवरी में इस दिन करेंगे आथिया शेट्टी से शादी