Twitter Blue Tick पर चर्चा तो आप लंबे समय से सुन रहे हैं. ट्विटर ने अपने ब्लू टिक सबस्क्रिप्शन प्रोग्राम को आगे बढ़ा दिया गया है. पहले ये प्रोग्राम 29 नवंबर को शुरू होना था लेकिन अब इसे फिलहाल के लिए रोका गया है.
दरअसल ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ब्लू टिक सबस्क्रिप्शन लॉन्च पर रोक लगाई है क्योंकि प्लेटफॉर्म ये सुनिश्चित करना चाहता है कि किसका अकाउंट असली है और किसका नकली है. ब्लू टिक को लेकर एलन मस्क ने ट्वीट भी किया है.
Twitter Blue Tick पर पैसे चार्ज पर फिलहाल रोक
ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. एलन मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ वेरिफाइड के रीलॉन्च प्रोग्राम को फिलहाल रोक रहे हैं. जब तक कि फर्जी अकाउंट को लेकर पूरा विश्वास नहीं कर लिया जाता तब तक व्यक्तिगत अकाउंट की तुलना संगठनों के लिए अलग-अलग रंग के वेरिफिकेशन से हो सकेगा.”
ट्विटर की हेड चेयर पर बैठकर एलन ने कई बड़े फैसले लिए जिसमें से सीईओ की बदली भी शामिल है. एलन मस्क के हाथ में ट्विटर आया तो उन्होंने कई अधिकारियों को भी बाहर का रास्ता दिखाया है. एलन मस्क लोगों के ब्लू टिक पर पैसे लेने का प्लान बनाए थे लेकिन इसे लॉन्च होने में समय लगेगा.
इसे भी पढ़े-
-
Railway Big Recruitment 2022: Golden opportunity! भारतीय रेलवे में निकली 2 हजार पदों पर भर्ती, तुरन्त चेक करें पूरी डिटेल्स
-
Big News! IND vs NZ: संजू सैमसन को क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिलेगा मौका? किये गये नये 6 बदलाव तय
-
महालूट Offer! 60 हजार रुपये वाला iPhone, सिर्फ 26 हजार रुपये में, यहाँ चेक पूरी डिटेल्स