Maruti Suzuki Baleno Easy Finance Details: मारुति सुजुकी बलेनो प्रीमियम हैचबैक है, जिसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.71 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। आप नेक्सा डीलरशिप पर मारुति बलेनो जेटा (Maruti Baleno Zeta) और जेटा ऑटोमैटिक (Baleno Zeta AMT) को महज एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर फाइनैंस करा सकते हैं। इसके बाद आपको कितना लोन मिलेगा और कितनी ईएमआई रहेगी, ये सारी डिटेल देखें।
Maruti Suzuki Baleno Zeta Loan EMI Downpayment Details: मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो को सिग्ना, डेल्टा, जेटा और अल्फा जैसे 4 ट्रिम लेवल के कुल 9 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.71 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। मारुति बलेनो को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है और हाल ही में इसको सीएनजी ऑप्शन में भी पेश किया गया है। मारुति बलेनो के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 23.87 kmpl तक और सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 30.61 km/kg की है। बलेनो जेटा मैनुअल और जेटा ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की अच्छी बिक्री होती है और आज हम आपको इन दोनों वेरिएंट्स की फाइनैंस डिटेल बताने जा रहे हैं।
Maruti Baleno Zeta Loan Downpayment EMI Details
मारुति सुजुकी बलेनो जेटा वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.26 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 9,35,446 रुपये है। आप अगर एक लाख रुपये डाउनपेमेंट (ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और पहले महीने की ईएमआई) कर बलेनो जेटा मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 8,35,446 रुपये लोन मिलेगा। आप अगर 9 पर्सेंट ब्याज दर पर 5 साल के लिए लोन कराते हैं तो फिर आपको अगले 5 साल तक हर महीने 17,342 रुपये मासिक किस्त, यानी ईएमआई के रूप में भुगतान करना होगा। मारुति सुजुकी बलेनो जेटा वेरिएंट पर आपको 2 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे।
Read Also: Big Latest News! विराट कोहली का ड्रेसिंग रूम में केक काटते वीडियो वायरल, वीडियो देखकर आप शॉक्ड हो जाओगे
Maruti Baleno Zeta AMT Loan Downpayment EMI Details
मारुति सुजुकी बलेनो जेटा ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.76 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 9,90,893 रुपये है। अगर आप इसे एक लाख रुपये डाउनपेमेंट (ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और पहले महीने की किस्त) कर फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 8,90,893 रुपये लोन मिलेगा। ब्याज दर अगर 9 पर्सेंट है और लोन की अवधि 5 साल है तो फिर आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 18,493 रुपये ईएमआई, यानी मासिक किस्त के रूप में भुगतान करना होगा। मारुति सुजुकी बलेनो जेटा एएमटी वेरिएंट पर आपको करीब 2.2 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।
Disclaimer– मारुति सुजुकी बलेनो के ये दोनों वेरिएंट्स खरीदने से पहले आप नजदीकी नेक्सा एक्सपीरियंस शोरूम में जाकर कार लोन और ईएमआई डिटेल्स जरूर चेक कर लें।