T20 World Cup Team India: भारत को अगर टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतना है, तो उसे अपनी एक सबसे बड़ी कमजोरी दूर करनी होगी. टीम इंडिया ने अगर अपनी ये कमजोरी दूर नहीं की तो उसके हाथ से टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी फिसल सकती है. टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को दूर करनी होगी ये सबसे बड़ी कमजोरी, नहीं तो हाथ से फिसल जाएगी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी आप जानकर हैरान हो जायेंगे आखिर क्या है टीम इंडिया की कमजोरी
Read Also: Big news! T20 World Cup: इस भारतीय खिलाड़ी ने लगाया T20 वर्ल्ड कप का सबसे लंबा छक्का, जानकर होश उड़ जायेंगे
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब सिर्फ 2 दिन का समय ही बाकी रह गया है. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 16 अक्टूबर से ICC के इस मेगा इवेंट की शुरुआत होगी. साल 2007 के बाद से भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. साल 2007 में भारत ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.
एक बार हो चुकी है अनहोनी
साल 2014 में टीम इंडिया के पास टी20 वर्ल्ड कप जीतने का बेहतरीन मौका था, लेकिन फाइनल में श्रीलंका ने उसका सपना तोड़ दिया था, लेकिन अब भारत पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी जीतने का दबाव होगा. भारत को अगर 15 साल बाद एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतना है, तो उसे अपनी एक सबसे बड़ी कमजोरी दूर करनी होगी. टीम इंडिया ने अगर अपनी ये कमजोरी दूर नहीं की तो उसके हाथ से टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी फिसल सकती है.
Read Also: Big News! धमाल मचा रहा है Motorola का सस्ता Smartphone, डिजाइन देख फैंस बोले ये तो iPhone जैसा है
टीम इंडिया को दूर करनी होगी ये सबसे बड़ी कमजोरी
टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी पावरप्ले और डेथ ओवर्स में घटिया गेंदबाजी है. इस कमी के साथ भारत का इस साल टी20 वर्ल्ड कप जीतना मुश्किल होगा. टी20 वर्ल्ड कप के लिए इस समय टीम इंडिया के स्क्वॉड में भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं. इन तीनों ही तेज गेंदबाजों के रन लुटाने की वजह से ही भारत इस साल अगस्त-सितंबर में एशिया कप की ट्रॉफी नहीं जीत पाया था.
नहीं तो फिसल जाएगी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी
पावरप्ले और डेथ ओवर्स में भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह का बुरा हाल है और इन तीनों के पास कोई खास स्पीड भी नहीं है. टीम इंडिया के गेंदबाज डेथ ओवर्स में काफी महंगे साबित हो रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप के लिए इस समय टीम इंडिया के स्क्वॉड में ऐसा कोई तेज गेंदबाज नहीं है, जो 140 से ज्यादा की स्पीड से लगातार गेंदबाजी कर सके. टीम इंडिया के स्पिनर्स का भी बुरा हाल है. रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल रन तो रोक लेते हैं, लेकिन विकेट निकालने में पसीने छूट रहे हैं.
Read Also: Flipkart Diwali Bumper Sale : Big News! ऑफर ने मचाया तहलका, iPhone 13 पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट!
ये काम करना बेहद जरूरी
मोहम्मद शमी को अगर टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है, तो वह कुछ बड़ा कर सकते हैं. फिलहाल टीम इंडिया का बॉलिंग डिपार्टमेंट जैसा है, उसे देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप जीतना मुश्किल नजर आता है. भारतीय टीम को डेथ ओवर्स की गेंदबाजी में सुधार करनी होगी, तभी टी20 वर्ल्ड कप से कुछ अच्छी खबर मिल सकती है.