Top opening pairs at the T20 World Cup: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी 16 टीमों के ओपनर को रैंकिंग दी है. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होगा. आईसीसी के इस मेगा टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए कई टीमें ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी हैं जिनमें भारतीय टीम भी शामिल है. ICC ने T20 WC के लिए इस टीम को बताया नंबर वन ओपनिंग जोड़ी? जानिए किस स्थान पर है इंडिया की पोजीशन आइये जानते है
Read Also: iPhone 14 लॉन्च के बाद Apple ने बहुत ही सस्ते किए iPhone 13 और 12, केवल इतने रूपये है कीमत
आईसीसी ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)
आईसीसी ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की ओपनिंग जोड़ी को नंबर वन पर रखा है. बाबर इस समय आईसीसी टी20 रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज हैं. उनका टी20 में औसत 43 से ज्यादा का है जबकि 130 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से वह रन बनाते हैं. बाबर ने हाल में टी20 इंटरनेशनल में 4, 87*, 9, 36 और 8 रन का स्कोर किया है. (AFP)
Read Also: Good News! सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया में पहली ही पारी में छुड़ाये छक्के, भारत के लिए बनाया सम्मान जनक स्कोर
मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में मोहम्मद रिजवान पहले नंबर पर हैं. उन्होंने टी20 क्रिकेट में अभी तक 52 से ज्यादा के औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 128 से ज्यादा है. रिजवान ने हाल में टी20 की पांच पारियों में 1, 63, 88, 8 और 88 का स्कोर किया है. (AFP)
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) की जोड़ी है
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) की जोड़ी है. राहुल पिछले साल इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज थे. केएल राहुल टी20 रैंकिंग में फिलहाल 14वें नंबर पर काबिज हैं. टी20 में वह उनका औसत 39 से ज्यादा का है जबकि 140.40 है. पिछले पांच टी20 मैचों में राहुल का स्कोर 57, 51*, 1, 10 और 55 रन रहा है. (AFP)
Read Also: Big Latest News! ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी की ये VIDEO से उर्वशी रौतेला जमकर हो रही है ट्रोल, वजह जानकर हैरान हो जाओगे
रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट के बेजोड़ बल्लेबाज हैं. मौजूदा समय में रोहित की टी20 में रैंकिंग 16 है. हिटमैन के नाम से फेमस रोहित का टी20 करियर औसत 31.94 है. रोहित 140.59 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. (AFP)
अनुभवी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptil) और डेवोन कॉनवे (Devon Conway) की जोड़ी
36 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptil) और डेवोन कॉनवे (Devon Conway) की जोड़ी तीसरे नंबर पर है. डेवोन कॉनवे की टी20 रैंकिंग इस समय सात है. टी20 क्रिकेट में उनका औसत 47 से ज्यादा का है जबकि स्ट्राइक रेट 138.28 है. टी20 में कॉनवे की पिछले पांच पारियों की बात करें तो उन्होंने 21, 42, 43, 46 और नाबा 36 रन का स्कोर किया है. (AFP)
Read Also: T20 World cup 2022: Big Latest News! रोहित एंड कंपनी की पहली परीक्षा आज, वर्ल्ड कप के लिए इस तरह होगी जाँच
मार्टिन गप्टिल की मौजूदा टी20 रैंकिंग 10 है. टी20 में उनका औसत 31.79 है जबकि स्ट्राइक रेट 135.8 है. गप्टिल ने पिछली पांच पारियों में 15, 20, 16, 2 और 45 का स्कोर बनाया है. (AFP)
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) और डेविड वॉर्नर (David Warner) की जोड़ी
मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) और डेविड वॉर्नर (David Warner) की जोड़ी चौथे नंबर पर है. फिंच मौजूदा टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में छठे नंबर पर काबिज हैं. उनका औसत 34.97 है जबकि स्ट्राइक रेट 144.88 का है. फिंच की पिछली पांच पारियों की बात करें तो उन्होंने 58, 7, 31, 22 और 29 का स्कोर बनाया है. (AFP)
Read Also: iPhone 13 Pro Max सिर्फ 20,000 रुपये में! जानिए क्या है इसके पीछे का राज, check here full Details
डेविड वॉर्नर मौजूदा टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में 48वें नंबर पर हैं. उनका टी20 में बल्लेबाजी औसत 33.3 है जबकि स्ट्राइक रेट 141.18 है. वॉर्नर की पिछली पांच पारियों पर नजर डालें तो उन्होंने 14, 39, 21, 70* और 53 का स्कोर किया है. (AFP)
श्रीलंका ने हाल में एशिया कप खिताब अपने नाम किया था. इस टूर्नामेंट में उसके ओपनर ने शानदार प्रदर्शन किए थे. पथुम निसांका (Pathum Nissanka) और विकेटीपर कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने मौके को दोनों हाथों से भुनाया था. निसांका इस समय टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में आठवें नंबर पर हैं जबकि उनका इस फॉर्मेट में औसत 29.66 है. श्रीलंका का यह ओपनर 115.58 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहा है. निसांका ने पिछली पांच पारियों में 8, 55*, 52, 35 और 20 का स्कोर किया है. (AFP)