Team India: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत कल से होने जा रही है. टीम इंडिया को 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके बाद 14 दिसंबर से 26 दिसंबर तक दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
Rohit Sharma: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत कल से होने जा रही है. टीम इंडिया को 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके बाद 14 दिसंबर से 26 दिसंबर तक दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.
रोहित शर्मा को लेकर इस दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान
रोहित शर्मा को लेकर ये सवाल उठते हैं कि वह कुछ चुनिंदा सीरीज में ही टीम इंडिया की कप्तानी करते हैं, जबकि बाकी सीरीज में भारत को स्टैंडबाय कप्तान मिलते हैं. भारत के एक पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा को लेकर ऐसा चौंकाने वाला बयान दिया है, जिसे सुनकर हिटमैन के फैंस मायूस हो सकते हैं.
फैंस को मायूस कर सकती है ये खबर
दरअसल, भारत के पूर्व क्रिकेटर हेमंग बदानी का कहना है कि अब रोहित शर्मा का टीम इंडिया के लिए हर मैच में खेलना मुमकिन नहीं है. हेमंग बदानी ने कहा, ‘क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान का होना काफी मददगार होता है, लेकिन रोहित शर्मा के लिए हर सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलना असंभव होगा.’
टीम इंडिया को लेकर कुछ भी साफ नहीं
हेमंग बदानी ने कहा, ‘क्रिकेट अब पहले के मुकाबले पूरी तरह बदल गया है. हर फॉर्मेट में टॉप क्रिकेटर्स कभी न कभी ब्रेक लेते हैं. अब आगे वर्ल्ड कप आ रहा है और हम ऐसे दौर में हैं, जहां टीम इंडिया को लेकर कुछ भी साफ नहीं है. हमें अब निश्चित तौर पर ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को आजमाना होगा की जरूरत है.’
भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज के मुकाबले (भारतीय समयानुसार):
भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच, 4 दिसंबर, दोपहर 12.30 बजे, ढाका
दूसरा वनडे मैच, 7 दिसंबर, दोपहर 12.30 बजे, ढाका
तीसरा वनडे मैच, 10 दिसंबर, दोपहर 12.30 बजे, ढाका
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट मैच, 14-18 दिसंबर, सुबह 9.30 बजे, चिटगांव
दूसरा टेस्ट मैच, 22-26 दिसंबर, सुबह 9.30 बजे, ढाका
इसे भी पढ़े-
-
सिर्फ 23 हजार में खरीदें iPhone! आज करें ऑर्डर नहीं तो पड़ेगा पछताना, Check here full Details immediately
-
Big News! IND vs BAN: ये घातक गेंदबाज हुआ चोटिल, टीम इंडिया को लगा बहुत बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुआ बाहर
-
Good News! Vi का Unlimited Free कॉलिंग प्लान धमाका! जानिए कैसे उठायें इस ऑफर का लाभ
-
Big Latest News! IND vs BAN: ढाका में टीम इंडिया ने की जमकर प्रैक्टिस, देखें वीडियो