T20 World Cup 2022: टीम इंडिया का एक युवा खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में पहली बार खेलता दिखाई देगा. ये खिलाड़ी एशिया कप 2022 में भी टीम का हिस्सा बना था. टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार टीम इंडिया का हिस्सा बनेगा ये धाकड़ खिलाड़ी, पाकिस्तान के खिलाफ खेलना तय!, खिलाड़ी का नाम जानकर आप कहोगे वाह भाई वाह
Read Also: Bumper dhamaka! Nokia का 3 दिन तक चलने वाला Smartphone, सिर्फ 549 रुपये में, ये लास्ट डेट
T20 World Cup 2022, IND vs PAK: 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी हैं. फैंस इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार रहे हैं. दोनों टीमों के बीच ये मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के एक युवा खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जैसे टूर्नामेंट में पहली बार खेलने का मौका मिल सकता है. इस खिलाड़ी ने 23 साल की उम्र में ही टीम इंडिया में अपनी एक अलग जगह बना ली है.
टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेलेगा ये खिलाड़ी
पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को प्लेइंग 11 में जगह दे सकते हैं. 23 साल के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पर सभी की नजर रहने वाली है. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) एशिया कप 2022 में भी पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे और काफी किफायती गेंदबाजी करने में भी कामयाब रहे थे. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) आखिरी के ओवर्स में घातक यॉर्कर फेंकने के लिए भी जाने जाते हैं.
Read Also: Latest Update! Vivo Smartphone: Vivo ने लॉन्च किया 13 हजार से सस्ता Smartphone, डिजाइन देख, आप खरीद लोगे
बुमराह की कमी को करना होगा पूरा
अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कमी पूरी करते दिखाई दे सकते हैं. अर्शदीप सिंह ने इसी साल इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में जगह बनाई थी और अब वह टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा बन गए हैं. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 13 टी20 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने सिर्फ 8.14 की इकॉनमी से रन देते हुए 19 विकेट अपने नाम किए जा रहे हैं.
Read Also: Best ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस IQOO Neo 7 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन, Check here full details
सुपर12 स्टेज में टीम इंडिया के मैच
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ, दूसरा मैच 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के साथ, तीसरा मैच 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसके बाद चौथा मैच 2 नवंबर बांग्लादेश के साथ और पांचवा मैच 6 नवंबर को जिम्बाब्वे के साथ खेलेगी.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
Read Also: Latest Update! Vivo Smartphone: Vivo ने लॉन्च किया 13 हजार से सस्ता Smartphone, डिजाइन देख, आप खरीद लोगे
स्टैंडबाय खिलाड़ी- शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज.