Pakistan team out of WTC final race: WTC फाइनल की रेस से बाहर हुई पाकिस्तान(Pakistan )की टीम, वजह जानकर फैंस ने जातई नारजगी आपको बता दें WTC फाइनल(final )की रेस से भारत की टीम ने पाकिस्तान की टीम को बाहर कर दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ भारत को जैसे ही जीत मिली। वैसे ही पाकिस्तान की टीम का सफर WTC फाइनल से समाप्त हो गया।
भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी एक और सीरीज जीत ली है। इसी के साथ पाकिस्तान की टीम के WTC फाइनल में पहुंचने का हर एक रास्ता बंद हो गया है। हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि भारत की टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत की टीम को अभी फाइनल में पहुंचने के लिए अपनी सरजमीं पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। Big News! ईशान किशन(Ishaan Kishan)नहीं खेल पायेंगे श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज, ये धाकड़ खिलाड़ी बना रास्ते का रोड़ा
WTC 23 के फाइनल में पहुंचने की रेस में अब सिर्फ चार ही टीमें हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीम है। वहीं, फाइनल की रेस से बाहर होने वाली पाकिस्तान पांचवीं टीम है। पाकिस्तान से पहले इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीम पहले ही बाहर हो चुकी है। इसके अलावा इस जीत के साथ भारत की टीम को जीत प्रतिशत में फायदा हुआ है।
टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में विनिंग पर्सेंटेज इस समय 58.93% है। टीम अंकतालिका में दूसरे पायदान पर है। भारत से ऊपर सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिसने अब तक 76.92% से मैच जीते हैं। तीसरे पायदान पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिसका जीत प्रतिशत 54.55% है, जबकि श्रीलंका की टीम 53.33% के साथ मैच जीतने में सफल हुई।
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ झेलने वाली पाकिस्तान की टीम के साथ अगर-मगर की स्थिति बनी हुई थी कि भारत की टीम दूसरा मैच बांग्लादेश(Bangladesh) से हार जाए और फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत का सफाया कर दे तो पाकिस्तान की टीम टॉप 2 में फिनिश कर सकती है, लेकिन अब ये संभव नहीं है। हालांकि, पाकिस्तान की टीम टॉप 4 में पहुंच सकती है। Latest News! KL Rahul blamed BCCI: केएल राहुल ने अपने खराब प्रदर्शन को लेकर बीसीसीआई को ठहराया जिम्मेदार, कही ऐसी बात जिसे सुनकर फैंस हुए आगबबूला