Sanju Samson vs Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के टीम सेलेक्शन को लेकर इन दिनों कई सवाल उठ रहे हैं। खासतौर से एक डिबेट जो वर्ल्ड कप के बाद लगातार सामने आ रहा है वो है ऋषभ पंत और संजू सैमसन के बीच किसी एक का चयन। क्रिकेट फैंस से क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक कई लोग अब पंत के व्हाइट बॉल क्रिकेट में लगातार फ्लॉप शो से नाराज हैं। वहीं संजू सैमसन को भी लगातार टीम से नजरअंदाज करने पर सवाल उठने लगे हैं। इसी कड़ी में अब सिर्फ भारत ही नहीं विदेशी एक्सपर्ट्स भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर के बयान के बाद देखने को मिला है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं दानिश कनेरिया की जिन्होंने पहले भी संजू सैमसन के साथ अंबाती रायुडू जैसा व्यवहार करने की बात कही थी। अब उन्होंने ऋषभ पंत पर हमला साधते हुए उन्हें व्हाइट बॉल का क्रिकेटर मानने से ही इनकार कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने एक बार फिर से संजू सैमसन के साथ सौतेला व्यवहार करने की बात कही है। कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर, संजू सैमसन बनाम ऋषभ पंत के डिबेट पर अपने विचार रखे हैं। उनका सीधे तौर पर मानना है कि, पंत लिमिटेड ओवर क्रिकेट के खिलाड़ी ही नहीं हैं।
दानिश का पंत पर वार, सैमसन के लिए सवाल?
दानिश कनेरिया ने कहा, ‘भारतीय टीम मैनेजमेंट को इस बात को अब स्वीकारना चाहिए कि ऋषभ पंत व्हाइट बॉल क्रिकेटर नहीं हैं। उन्होंने पंत को हर स्थान पर आजमाया है। लेकिन संजू सैमसन के बारे में क्या? क्या उसने 36 रन बनाकर कुछ गलत किया था? संजू सैमसन पूरे न्यूजीलैंड दौरे में केवल एक ही मैच में दिखाई दिए। इस मामले पर फैंस से पूर्व क्रिकेटर्स तक सभी ने नाराजगी जताई। संजू सैमसन के लिए यह सब बहुत निराशाजनक है, क्योंकि उनके साथ एक औसत क्रिकेट खिलाड़ी की तरह सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।’
Rescue knocks by Sanju Samson in 🇮🇳 colours in 2022
86* vs SA,Ind was 51/4
43* vs Zim,Ind was 97/4
54 vs WI,Ind was 79/3
36 vs NZ,Ind was 160/4
29*, Ind A was 101/3
37, Ind A was 134/4Unfortunately 🇮🇳didn't have their rescue man today#SanjuSamson #NZvsIND #Rishabhpant pic.twitter.com/c87lS6clwD
— Anurag™ (@SamsonCentral) November 30, 2022
गौरतलब है इससे पहले भी दानिश अपने वीडियो में सैमसन को लेकर बात कर चुके हैं। उन्होंने उस वक्त बीसीसीआई पर सैमसन के साथ रायुडू जैसा व्यवहार करने की बात कही थी। आपको बता दें कि रायुडू को 2019 वर्ल्ड कप से पहले जब भी ट्राइ किया गया था तो उन्होंने परफॉर्म भी किया था। लेकिन अचानक वर्ल्ड कप से पहले उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। वर्ल्ड कप में भी इंजरी कंसर्न के बाद उन्हें रिप्लेसमेंट तक के लिए नहीं बुलाया गया। जबकि युवा मयंक अग्रवाल बैक अप के तौर पर वर्ल्ड कप में इंग्लैंड गए थे।
Rishabh Pant got offended when harsha asked him about his form says"yes my T20I numbers are not great but I'm still 24 and there's no time to compare" the confidence shows how strongly he is backed.
Video credit: @PrimeVideo pic.twitter.com/X6xkxeOZOK— SAMSONITE💭 (@thesuperroyal) November 30, 2022
ऐसा ही कुछ इन दिनों संजू सैमसन के साथ हो रहा है। सैमसन ने 2014-15 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था लेकिन उनके बाद आने वाले खिलाड़ी भी आज उनके सीनियर बन गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए तो वह नजरअंदाज हुए ही साथ ही न्यूजीलैंड सीरीज में भी उन्हें मौके नहीं मिले। एक मौका उन्हें वनडे सीरीज में मिला था तो उन्होंने महत्वपूर्ण 36 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद उन्हें छठे गेंदबाज को शामिल करने का कारण बताते हुए बाहर कर दिया गया। वहीं बांग्लादेश दौरे पर वह टीम का हिस्सा भी नहीं हैं। अब देखना होगा कि आखिर संजू के साथ कबतक ऐसा होता है और कब उन्हें टीम में नियमित तौर पर जगह मिल पाती है।
इसे भी पढ़े-
-
Big News! Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर की ये गलती पड़ी टीम इंडिया को भारी, महान बल्लेबाज का तोड़ा रिकॉर्ड
-
Big News! Vivo ने लॉन्च किया तहलका मचाने वाला झक्कास स्मार्टफोन सिर्फ 8 हजार रुपये में, यहाँ चेक करें पूरी डिटेल्स
-
Big News! वनडे रैंकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं, श्रेयस अय्यर-शुबमन गिल की जगह पक्की
-
Good News! iPhone 13 पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट! आज ही खरीद लें केवल 21 हजार की बंपर छूट पर; कल होगा आपके हाथ में