टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के मैच अब खत्म होने की कगार पर है. जिसके बाद हमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) की चार सेमीफानलिस्ट टीमें मिल जाएंगी. जिसके बाद सेमीफाइनल के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टॉप 2 टीमें फाइनल खेलती हुई नजर आएंगी. अब ये टीमें कौन होंगी ये तो वक्त के साथ ही पता चल पाएगा लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और विश्व विजेता रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में खेलने वाली दो टीमों के बारे में बता दिया है.
2022 का फाइनल खेलेंगी ये दो टीमें
पोंटिंग के मुताबिक, भारत और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच खेला जा सकता है. उन्होंने आईसीसी कॉलम में लिखा, ” सच्चाई से कहूं तो कोई नहीं जानता है कि कौन मेलबर्न में फाइनल खेलने जा रहा है. लेकिन ऐसे में मुझे उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत में फाइनल मैच होगा. इस पूरे टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वो बाकी टीमों के लिए खतरनाक होंगे.
क्या है ऑस्ट्रेलिया का हाल
ऑस्ट्रेलिया अपना अंतिम मैच अभी अफगानिस्तान से खेल रही है. है. ऑस्ट्रेलिया के 4 मैचों में 5 अंक हैं. इस समय ऑस्ट्रेलिया नंबर 3 पर काबिज हैं. वहीं बेहतर रन रेट के आधार पर इतने ही मैचों में इतने ही अंकों के साथ इंग्लैंड नंबर 2 पर हैं. ऐसे में अगर इंग्लैंड अपना अंतिम लीग मैच श्रीलंका से जीत लेती है तो ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइन से बाहर हो जाएगी. ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइन में जाने के लिए दुआ करनी होगी की श्रीलंका से इंग्लैंड हार जाए.
Read Also: Big News! IND vs ZIM: जिम्बाब्वे ने भारत को हराया तो वहीं के लड़के से करूंगी शादी, पाकिस्तानी एक्ट्रेस का ट्वीट जमकर हो रहा है वायरल
भारतीय टीम जीत के साथ सेमीफाइनल में करेगी एंट्री
ग्रुप 2 अभी भी स्थिति साफ नहीं हैं. ऐसे में इंडिया और साउथ अफ्रीका के सेमीफाइन में पहुंचने की उम्मीद हैं. अगर इंडिया अपना मैच जिम्बाब्वे से हार जाती है. या साउथ अफ्रीका अपना आखिरी मैच नीदरलैंड से हार जाती है तो ऐसे में बांग्लादेश और पाकिस्तान के लिए चांस बन सकते हैं. जबिक जीत के साथ इंडिया आराम से सेमीफाइनल में जहग बना लेगी.
भारतीय टीमने अब तक खेले गए 4 मैच में से 3 में जीत हासिल की है. जिसके साथ इंडिया की टीम 6 अंको के साथ ग्रुप में टॉप पर है. अब भारतीय टीम अपने अंतिम मैच में रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने वाली है. इस मैच में जीतने के बाद वह सेमीफाइनल के लिए सिलेक्ट हो जाएगी. इस ग्रुप में भारत के अलावा साउथ अफ्रीका दूसरे और पाकिस्तान की टीम तीसरे नंबर पर है.