Home News Big Latest News! रोहित शर्मा ने किया ऐलान, पंत नहीं बल्कि ये...

Big Latest News! रोहित शर्मा ने किया ऐलान, पंत नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर

0

IND vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म-अप मैच खेल रही है. यहां पंत की जगह दिनेश कार्तिक को प्राथमिकता दी गई है. रोहित शर्मा ने किया ऐलान, पंत नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर फैंस जानकर हुए खुश

Rishabh Pant or Dinesh Karthik: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम के मुख्य विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नहीं बल्कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) होंगे. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के एक फैसले से इस बात के संकेत मिले हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप वार्म-अप मैच में भारतीय टीम ने अपने सभी 15 खिलाड़ियों को मौका देने का तो फैसला किया है लेकिन टॉप-11 के लिस्ट से ऋषभ पंत बाहर हैं. कप्तान और कोच के इस फैसले से साबित होता है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पंत नहीं बल्कि कार्तिक के खेलने की उम्मीद ज्यादा है.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 भारतीय टीम अपना अभियान 23 अक्टूबर को शुरू करेगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 भारतीय टीम अपना अभियान 23 अक्टूबर को शुरू करेगी. इस दिन भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया दो वार्म-अप मुकाबलों के जरिए अपनी तैयारियों को आखिरी रूप दे रही है. पहला वार्म-अप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. यहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. ऑस्ट्रेलिया तो अपनी प्लेइंग-11 के साथ मैदान पर है. लेकिन भारतीय टीम ने प्लेइंग-11 का एलान नहीं किया. यानी टीम प्रबंधन चाहता है कि भारत की पूरी स्क्वाड को थोड़ा-थोड़ा हाथ आजमाने का मौका मिले.

Big Latest News! रोहित शर्मा ने किया ऐलान, पंत नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर

टॉप-11 खिलाड़ियों की नंबरिंग करना होता है

हालांकि, नियमों के मुताबिक वार्म-अप मैच के लिए भी टॉप-11 खिलाड़ियों की नंबरिंग करना होता है. ऐसे में भारतीय टीम से युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, दीपक हुडा को टॉप-11 से बाहर रखा गया है. यानी इन चार खिलाड़ियों को शायद ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म-अप मैच में हाथ आजमाने का मौका मिले.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में यह हो सकती है भारत की परफेक्ट प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल.

Exit mobile version