Home News Big Latest News! Sanju Samson’s career: संजू सैमसन की ये गलती,...

Big Latest News! Sanju Samson’s career: संजू सैमसन की ये गलती, संजू सैमसन का करियर कर सकती है खत्म

0
Big Latest News! Sanju Samson's career: संजू सैमसन की ये गलती, संजू सैमसन का करियर कर सकती है खत्म

Sanju Samson’s career: संजू सैमसन की ये गलती, संजू सैमसन का करियर कर सकती है खत्म आपको बता दें, देर से ही सही लेकिन संजू सैमसन(Sanju Samson’s) की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो ही गई. सोशल मीडिया पर उनके फैंस द्वारा लगातार बीसीसीआई(BCCI) पर नाराजगी जाहिर करना अब रंग लाती नजर आ रही है. जहां श्रीलंका(Sri Lanka) के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में उन्हें शामिल किया गया है.

वनडे टीम में संजू सैमसन को जगह नहीं मिली, लेकिन इससे पहले जब वह टी20 से बाहर थे, तो उन्हें वनडे में जरूर मौका दिया जा रहा था. हालांकि टी20 की प्लेइंग इलेवन में उनके लिए जगह बना पाना इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि इस वक्त उनका मुकाबला एक ऐसे खिलाड़ी से होगा जो उन्हें कड़ी टक्कर देने वाले हैं. Alia Bhatt Delivery: जानिए कैसे हुई? एक्ट्रेस Alia Bhatt की बेटी Raha Kapoor की डिलीवरी

यह खिलाड़ी देगा संजू सैमसन को टक्कर

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले टी20 सीरीज के लिए ऋषभ पंत और केएल राहुल टीम इंडिया (Team India) से बाहर रहेंगे. ऐसे में संजू सैमसन को ऋषभ पंत और केएल राहुल से नहीं बल्कि दीपक हुड्डा से कड़ी टक्कर मिल सकती है. इसके पीछे एक बहुत बड़ा कारण माना जा रहा है, क्योंकि टीम में दिग्गज खिलाड़ी के बाहर होने के बाद कई युवाओं को मौका दिया गया है.

ये है पूरा माजरा

दरअसल ईशान किशन के साथ शुभमन गिल को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. वहीं विराट कोहली की गैरमौजूदगी में नंबर 3 पर राहुल त्रिपाठी को मौका मिलने की उम्मीद है. इसके बाद नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव और नंबर पांच पर हार्दिक पांड्या की जगह पूरी तरह से तय है.

अब सवाल उठेगा कि हार्दिक पांड्या के बाद नंबर 6 पर दीपक हुड्डा खेलेंगे या संजू सैमसन बल्लेबाजी करने आएंगे. अगर इसी तरह का चयन टीम के कप्तान और कोच करते हैं, तो यह तय है कि संजू सैमसन की प्लेइंग इलेवन में एंट्री होगी और अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर दीपक हुड्डा का पलड़ा भारी हो सकता है. IND vs PAK Test Match: Latset News! भारत-पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच! 15 साल बाद दोनों टीमें होंगे आमने सामने, देखिये शेडूल

Exit mobile version