T20 World cup 2022 में पाकिस्तान को 3 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में पाकिस्तान का यह मैच जीतना जरूरी है. हालांकि,इस मैच से पहले ही उसे झटका लग गया है. फखर जमां की घुटने की चोट फिर से उभर आई है और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. आपको बता दें द.अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लग चुका है, आपको ये भी बता दें ये स्टार बल्लेबाज हुआ टूर्नामेंट से बाहर हो गया है
Read Also: Latest News! IND vs BAN: भारत को 5 कमियों को करना होगा दूर, नहीं तो बांग्लादेश 15 साल पहले वाला होगा बुरा हाल…
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को 3 नवंबर को करो या मरो के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है. यह मुकाबला सिडनी में खेला जाना है. इस मैच से पहले ही पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. टीम के अहम बल्लेबाज फखर जमां इस मैच के साथ-साथ टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए हैं. उनकी घुटने की चोट से फिर से उभर आई है. पाकिस्तान टीम के डॉक्टर और पीसीबी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नजीब सूमरो ने सिडनी में मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि फखर और पाकिस्तान के टीम मैनेजमेंट को उन्हें टी20 विश्व कप में शामिल करने के जोखिम के बारे में पता था.
पीसीबी के मेडिकल ऑफिसर डॉ नजीब ने कहा, ‘हम जानते हैं कि करीब 7 हफ्ते पहले पहले एशिया कप में फखर के घुटने में चोट लगी थी. वह बहादुर खिलाड़ी हैं और टीम में वापस आने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी. रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद उन्होंने कमबैक किया था. घुटने की चोट को पूरी तरह ठीक होने में वक्त लगता है. फखर और पाकिस्तान टीम को टी20 विश्व कप में खेलने के जोखिम के बारे में पता था. उनकी अहमियत देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में उन्हें रखा गया. आपने देखा कि उसने पिछले मैच में कैसा प्रदर्शन किया था. दुर्भाग्य से उनकी चोट और बढ़ गई है. हमने स्कैन कराया है, जिसमें कोई नई चोट नहीं उभरकर सामने आई है. लेकिन, वो 100 फीसदी फिट नहीं है.’
Read Also: T20 World Cup 2022 Live Score Update: जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी पारी के 3 ओवर हुए समाप्त, कैप्टन एर्विन का साथ देने मैदान में आए चकाब्वा
फखर ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में एक ही मैच खेला है. वो 30 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में खेलने उतरे थे. इस मैच में उन्होंने 20 रन बनाए थे. पाकिस्तान के लिए फखर का बाहर होना बड़ा झटका है. क्योंकि उसने अब तक सुपर-12 राउंड में 3 में से एक मैच ही जीता है. उसे 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए उसे दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले अपने दो मैच हर हाल में जीतने होंगे. इसके अलावा पाकिस्तान को बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा.