IND vs SA 3 ODI: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA ODI Series) के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज यानि मंगलवार 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा. बीते कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में इस मैच में भी खलल पड़ने की आशंका है. भारत-साउथ अफ्रीका के बीच आज होगा निर्णायक महामुकाबला, इस वजह से मैच हो सकता है रद्द, जानिए वजह
Read Also: IND vs SL: Rishabh Pant की जगह लेगा ये खतरनाक खिलाड़ी, कप्तान रोहित ने कह दी ये बड़ी बात
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच आज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच आज यानि मंगलवार (11 अक्टूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज के अब तक खेले 2 मैचों में एक-एक जीत के साथ दोनों टीम बराबरी पर हैं. आखिरी मैच में जो भी टीम जीतेगी, उसका सीरीज पर कब्ज़ा हो जाएगा. लेकिन मैच होगा या नहीं, ये मौसम पर निर्भर करेगा, क्योंकि बादलों का खतरा मंडरा रहा है और सोमवार को पूरे दिन रुक-रुक कर दिल्ली में बारिश हुई है. दिल्ली में बारिश न हो, इसके लिए फैंस प्रार्थना कर रहे हैं.
बता दें बीते कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में इस मैच में भी खलल पड़ने की आशंका है. दिल्ली के कुछ इलाकों में खूब बारिश हुई है. रविवार और शनिवार को भी पानी गिरता रहा. पिच को ढंका गया और बादलों के खुलने का इंतजार किया गया.
Read Also: Samsung का ये धमाकेदार Smartphone 31 अगस्त को ही हो गया लॉन्च दमदार फीचर्स के साथ बहुत ही कम बजट में
मौसम विभाग का अनुमान
बता दें कि 2007 के बाद इस साल दिल्ली में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, मंगलवार 11 अक्टूबर को भी बारिश की संभावना है और आसमान खुले रहने की संभावना नहीं के बराबर है. आकाश में बादलों का डेरा रहेगा और बारिश कभी हो सकती है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ी के लिए मददगार कही जाती है. बाउंड्री छोटी होने की वजह से यहां पर मैच हाईस्कोरिंग होता है.
अगर सभी बाधाएं दूर हो गईं और आज मैच हुआ, तो टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी ले सकती है. हां, यदि बारिश की वजह से कम ओवर का मैच खेला गया पहले बॉलिंग करने वाली टीम इसका लाभ उठाएगी. बहरहाल, अब इस खिताबी मुकाबले का रोमांच मौसम के मूड पर निर्भर करता है.
Read Also: IND vs SL: Rishabh Pant की जगह लेगा ये खतरनाक खिलाड़ी, कप्तान रोहित ने कह दी ये बड़ी बात
आंकड़े भारत के पक्ष में नहीं हैं..
टीम इंडिया ने इस मैदान पर 21 वनडे मुकाबले खेले हैं. भारतीय टीम ने इस मैदान पर 12 वनडे मुकाबलों में जीत हासिल की है. 7 मुकाबलों में भारत को यहां हार मिली. एक मुकाबला कैंसिल हो गया जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला. आखिरी दो वनडे में टीम इंडिया को यहां न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने शिकस्त दी है. दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ यहां एक टी20 और एक टेस्ट मैच खेला है. 2015 में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अफ्रीकी टीम को 337 रन से हराया था.
वहीं, इस साल जून महीने में दोनों टीमें टी20 मुकाबले में आपस में भिड़ी थी. टी20 मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने भारत को 7 विकेट से शिकस्त दी थी. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की टीम ने साल 2016 में एक टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया है.
Read Also: Xiaomi का पावरफुल 5G स्मार्टफोन 108MP कैमरा और 5160mAh बैटरी के साथ,केवल 2000 रूपये….Check here full details Immediately
दोनों देशों की टीमें इस प्रकार होगी
टीम इंडिया
शिखर धवन (Captain), श्रेयस अय्यर (Vice Captain), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार अवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर।
टीम साउथ अफ्रीका
टेम्बा बावुमा (Captain), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो शा रबाडा, तबरेज शम्सी।