Home News Big Latset News! IND Vs BAN: शाकिब अल हसन ने इस तरह...

Big Latset News! IND Vs BAN: शाकिब अल हसन ने इस तरह उड़ाई भारत की धज्जियाँ चटकाये 5 विकेट बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड्स

0
Big Latset News! IND Vs BAN: शाकिब अल हसन ने इस तरह उड़ाई भारत की धज्जियाँ चटकाये 5 विकेट बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड्स

IND Vs BAN: भारत के खिलाफ ढाका में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ 5 विकेट लेकर वनडे क्रिकेट के कई बेमिसाल रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत और तीन विकेट अपने नाम किए, जिसमें वॉशिंग्टन सुंदर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को भी अपना शिकार बनाया. उनके इस बेहतरीन बॉलिंग प्रदर्शन के बूते वनडे क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए.

भारत के खिलाफ ढाका में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में शाकिब अल हसन ने 5 विकेट लेकर वनडे क्रिकेट के कई धांसू रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने वसीम अकरम को भी पीछे छोड़ दिया.

शाकिब अब वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले 15वें गेंदबाज बन गए हैं. वनडे में अब उनके नाम कुल 290 विकेट हो गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के सकलेन मुश्ताक (288) को पछाड़ दिया है. अगर स्पिनर के लिहाज से उनकी इस उपलब्धि पर नजर डालें तो वह इस फॉर्मेट के 7वें स्पिन गेंदबाज हैं. लेफ्टआर्म स्पिनर के मामले मे वह तीसरे स्पिनर हैं, जो जल्दी ही 300 विकेट के क्लब में शामिल होंगे.

स्पिनरों द्वारा सर्वाधिक वनडे विकेट:

  • 534 – मुथैया मुरलीधरन
  • 395 – शाहिद अफरीदी
  • 337 – अनिल कुंबले
  • 323 – सनथ जयसूर्या
  • 305 – डेनियल विटोरी
  • 293 – शेन वॉर्न
  • 290* – शाकिब अल हसन
  • 288 – सकलैन मुश्ताक

अगर एक ही मैदान से ही सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करें तो शाकिब ने महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम (पाकिस्तान) को पछाड़ दिया है. शाकिब ने शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में इस पंजे की बदौलत अब कुल 127 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड वसीम अकरम के नाम था, जिन्होंने शारजाह में 122 विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया था.

एक मैदान पर सर्वाधिक वनडे विकेट

127 – शाकिब अल हसन, शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, ढाका

122 – वसीम अकरम, शारजाह

114 – वकार यूनुस, शारजाह

तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में शाकिब ने कुल 10 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. भारत के खिलाफ वनडे में बाएं हाथ के स्पिनर का ये सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. इससे पहले 2002 में दिल्ली में एशले जाइल्स ने 57 रन देकर 5 विकेट झटके थे. शाकिब ने ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में वनडे में 127 विकेट लेने के अलावा 2553 रन भी बनाए हैं.

 

Exit mobile version